गया: शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के एपी कॉलोनी स्थित रैनबो हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मृतका की पहचान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भोरे गांव निवासी 30 वर्षीय ब्यूटी देवी के रूप में की गई है.
यह भी पढ़ें - बहुते महंगाई है! सिर पर छोटा सिलेंडर, गले में प्याज की माला, अब तो कुछ बोलिए सरकार
स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
मृतक के पति ने बताया कि लो बीपी की शिकायत होने के कारण अपनी पत्नी को आज अहले सुबह रैनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने लगभग 1 लाख रुपये इलाज के नाम पर जमा कराया गया. वहीं, जब हम लोगों ने मरीज से मिलने के लिए कहा तो स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीज से मिलने नहीं दिया. अंत में किसी तरह जब पत्नी को पास जाकर देखा तो उसकी सांस नहीं चल रही थी. जब हमने स्वस्थ्य कर्मियों से पूछा तो यहां के चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी फरार हो गए. उन्होंने कहा कि हम इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते हैं.
यह भी पढ़ें - मुंगेर: हवेली खड़गपुर के अलग-अलग गांवों में 43 घर जले, 38 लाख के नुकसान का अनुमान
'सूचना मिलने के बाद हमलोग यहां पहुंचे हैं. परिजनों द्वारा चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है. पीड़ित पक्ष के आवेदन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.'- दामोदर प्रसाद, एसआई