ETV Bharat / state

Gaya Crime News: गया में पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या, शव को मटर के खेत के पास फेंका - Woman body recovered from pea field in Gaya

गया में पति ने पत्नी की हत्या कर दी और लाश को मटर के खेत के पास फेंक दिया. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई. कत्ल के बाद महिला का पति और देवर फरार है.

गया में महिला की लाश बरामद
गया में महिला की लाश बरामद
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:43 AM IST

गया: बिहार के गया में मटर के खेत से महिला का शव बरामद (Woman Dead Body Found in Gaya) हुआ है. महिला की पहचान मैगरा थाना अंतर्गत सेवरा गांव की रहने वाली कारू भुुइयां की पत्नी 35 वर्षीय रामरती देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर अपने भाई की मदद से शव को मटर के खेत के पास छुपा दिया.

ये भी पढ़ें: गया में पति से प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी ने काटे महिला के बाल, पीड़िता को लेकर न्याय दिलाने थाना पहुंचा शख्स

मटर के खेत से महिला का शव बरामद: मटर के खेत के पास फेंकी लाश पर वहां से गुजर रहे ग्रामीण की नजर पड़ी, जिसके बाद उसने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को इत्तला की गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मैगरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस घटना के बाद मृतक का पति कारू भुुइयां और उसका भाई दोनों फरार हो गए हैं.

पति समेत दो लोगों पर प्राथमिकी: इस मामले की प्राथमिकी मैगरा थाना में दर्ज कराई गई है. मृतक महिला की बेटी के मुताबिक रात में उसकी मां और पिता के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद सब कुछ शांत हो गया था लेकिन सुबह से उसकी मां का कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच मटर के खेत के पास शव पड़ा हुआ मिला. वहीं, मैगरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई. दोनों आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे.


"मृत महिला के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में मृतका के पति और उसके भाई को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- दिनेश कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष

गया: बिहार के गया में मटर के खेत से महिला का शव बरामद (Woman Dead Body Found in Gaya) हुआ है. महिला की पहचान मैगरा थाना अंतर्गत सेवरा गांव की रहने वाली कारू भुुइयां की पत्नी 35 वर्षीय रामरती देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर अपने भाई की मदद से शव को मटर के खेत के पास छुपा दिया.

ये भी पढ़ें: गया में पति से प्रेम प्रसंग के शक में पत्नी ने काटे महिला के बाल, पीड़िता को लेकर न्याय दिलाने थाना पहुंचा शख्स

मटर के खेत से महिला का शव बरामद: मटर के खेत के पास फेंकी लाश पर वहां से गुजर रहे ग्रामीण की नजर पड़ी, जिसके बाद उसने शोर मचाया. जिसके बाद आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को इत्तला की गई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मैगरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. हालांकि इस घटना के बाद मृतक का पति कारू भुुइयां और उसका भाई दोनों फरार हो गए हैं.

पति समेत दो लोगों पर प्राथमिकी: इस मामले की प्राथमिकी मैगरा थाना में दर्ज कराई गई है. मृतक महिला की बेटी के मुताबिक रात में उसकी मां और पिता के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद सब कुछ शांत हो गया था लेकिन सुबह से उसकी मां का कुछ पता नहीं चल रहा था. इस बीच मटर के खेत के पास शव पड़ा हुआ मिला. वहीं, मैगरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि मृतक के पिता की शिकायत पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई. दोनों आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे.


"मृत महिला के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी में मृतका के पति और उसके भाई को आरोपी बनाया गया है. फिलहाल दोनों फरार चल रहे हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी"- दिनेश कुमार, मैगरा थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.