गया: शेरघाटी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 70 लीटर महुआ की शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के आने की भनक लगने पर दो लोग भाग निकले. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गुप्त सूचना पर छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर शेरघाटी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमीन में गाड़ कर रखी गयी 70 लीटर शराब जब्त की है. वहीं मौके से एक महिला को गिरफ्तार किया है जबकि पुलिस के आने की सूचना मिलने पर दो लोग फरार हो गये. पुलिस फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना में 2 करोड़ रुपये कीमत की विदेशी शराब जब्त, 8 गिरफ्तार
"गुप्त सूचना के आधार पर महमदपुर में छापेमारी की गयी. जहां से एक महिला को को शराब बनाने के उपकरण के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि दो लोग मौका पाकर फरार हो गये. उनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -अरविंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष