ETV Bharat / state

Gaya News : गया मुख्यालय से 103 किलोमीटर दूर पहाड़ों से घिरे इलाके में पहली बार पहुंचा पानी का टैंकर - water tanker reached in gaya dumaria

भले ही सरकारें कितना भी अपनी पीठ थपथपा लें, पर सच्चाई यही है कि आज भी देश के कई इलाकों में पानी की समस्या है. इसी में से एक, गया के सूदूर इलाके में जब टैंकर का पानी पहुंचा तो लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat
author img

By

Published : May 23, 2023, 6:25 PM IST

गया : बिहार के गया में पहाड़ों से घिरे नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा में पहली बार पानी का टैंकर पहुंचा. यहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई थी. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया, जिसके बाद पहली बार इस दुर्गम इलाके में पानी का टैंकर पहुंचा.

ये भी पढ़ें - Water Problem In Gaya : गया के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की किल्लत, नदी के पानी को छानकर पीने को लोग मजबूर

पानी की कमी के कारण बेहाल हो गए थे लोग : बताया जा रहा है कि गया जिला मुख्यालय से 103 किलोमीटर दूर बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित के गया के अति नक्सल प्रभावित व पहाड़ों से घिरे छकरबंधा के लोग पानी की हर समस्या से जूझ रहे थे. खासकर कई महादलित टोला में स्थिति बदतर हुई थी. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को निर्देशित किया, जिसके बाद यहां पहली बार पानी का टैंकर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पहुंचा.

तीन पालियों में पहुंचेगा टैंकर से पानी : जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने तीन पालियों में टैंकर से पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गौरतलब हो, कि यह स्थान एक ओर जहां पथरीली है, वहीं दूसरी ओर इस का भूगर्भ जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ते गर्मी के बीच गिरता जा रहा है. ऐसे में इस पहाड़ी क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या व्याप्त थी, जिसे डीएमके पहल पर दूर करने की कोशिश तेज कर दी गई है और पानी का टैंकर यहां पहुंचने लगा है.

''जिला मुख्यालय से लगभग 103 किलोमीटर दूर बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित डुमरिया प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित के साथ-साथ पहाड़ी व घना जंगल क्षेत्र छकरबंधा में पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश तेज कर दी गई है. यहां तीन पालियों में टैंकर से पानी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. अन्य स्थानों पर भी पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है.''- डॉ. त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

इस इलाके में 150 चापाकल का बोर सूखा : बताया जा रहा है कि इस इलाके में डेढ़ सौ चापाकल ऐसे मिले हैं, जो मरम्मती के लायक ही नहीं हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अधिकांश चापाकल का बोर सूख गया है. वहीं, डीएम के निर्देश पर पानी की सप्लाई ऐसे इलाकों में शुरू कर दी गई है. छकरबंधा के अलावे डुमरिया प्रखंड के भोकहा पंचायत के नवीगढ़, पननवां टांड़ आदि जगहों में भी पानी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस दुर्गम इलाके में रहने वाले लोग पानी की समस्या के दूर होने पर काफी खुश हैं.

गया : बिहार के गया में पहाड़ों से घिरे नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा में पहली बार पानी का टैंकर पहुंचा. यहां पानी की गंभीर समस्या बनी हुई थी. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने संबंधित विभाग को निर्देशित किया, जिसके बाद पहली बार इस दुर्गम इलाके में पानी का टैंकर पहुंचा.

ये भी पढ़ें - Water Problem In Gaya : गया के ग्रामीण इलाकों में पेयजल की किल्लत, नदी के पानी को छानकर पीने को लोग मजबूर

पानी की कमी के कारण बेहाल हो गए थे लोग : बताया जा रहा है कि गया जिला मुख्यालय से 103 किलोमीटर दूर बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित के गया के अति नक्सल प्रभावित व पहाड़ों से घिरे छकरबंधा के लोग पानी की हर समस्या से जूझ रहे थे. खासकर कई महादलित टोला में स्थिति बदतर हुई थी. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को निर्देशित किया, जिसके बाद यहां पहली बार पानी का टैंकर पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए पहुंचा.

तीन पालियों में पहुंचेगा टैंकर से पानी : जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने तीन पालियों में टैंकर से पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. गौरतलब हो, कि यह स्थान एक ओर जहां पथरीली है, वहीं दूसरी ओर इस का भूगर्भ जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ते गर्मी के बीच गिरता जा रहा है. ऐसे में इस पहाड़ी क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या व्याप्त थी, जिसे डीएमके पहल पर दूर करने की कोशिश तेज कर दी गई है और पानी का टैंकर यहां पहुंचने लगा है.

''जिला मुख्यालय से लगभग 103 किलोमीटर दूर बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित डुमरिया प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित के साथ-साथ पहाड़ी व घना जंगल क्षेत्र छकरबंधा में पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश तेज कर दी गई है. यहां तीन पालियों में टैंकर से पानी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. अन्य स्थानों पर भी पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है.''- डॉ. त्यागराजन एसएम, जिला पदाधिकारी, गया

इस इलाके में 150 चापाकल का बोर सूखा : बताया जा रहा है कि इस इलाके में डेढ़ सौ चापाकल ऐसे मिले हैं, जो मरम्मती के लायक ही नहीं हैं. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण अधिकांश चापाकल का बोर सूख गया है. वहीं, डीएम के निर्देश पर पानी की सप्लाई ऐसे इलाकों में शुरू कर दी गई है. छकरबंधा के अलावे डुमरिया प्रखंड के भोकहा पंचायत के नवीगढ़, पननवां टांड़ आदि जगहों में भी पानी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं इस दुर्गम इलाके में रहने वाले लोग पानी की समस्या के दूर होने पर काफी खुश हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.