ETV Bharat / state

गया: 'वाटर मैन' ने जल साक्षरता के लिए की पदयात्रा, Etv भारत से बोले- जन भागीदारी से ही होगा बदलाव - जल जीवन हरियाली अभियान

जलपुरुष राजेन्द्र सिंह 36 सालों से जल संचय और सूखी नदियों के जीर्णोद्धार के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में जिले में जल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मौन संकल्प दिलवाकर जल पदयात्रा शुरू की.

वाटरमैन ने जल साक्षरता के लिए की पदयात्रा
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:56 PM IST

गया: जिले में पानी के संकट को दूर करने के लिए प्रशासन ने 'वाटर मैन ऑफ इंडिया' के नाम से विख्यात और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह के साथ सीताकुंड से लेकर रसलपुर गांव तक जल पदयात्रा निकाली. इसमें जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के साथ कई अधिकारी और सैकड़ों स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. ईटीवी भारत ने इस मौके पर 'वाटर मैन' राजेन्द्र सिंह से खास बातचीत की.

अभियान के जरिए लोग बनेंगे जल साक्षर
जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'जल जीवन हरियाली' से लोग जल साक्षर होंगे. जिससे वे पहाड़ों की हरियाली के साथ-साथ नदी की पवित्रता के काम में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि फल्गु नदी का जीर्णोद्धार वो या जिलाधिकारी अकेले नहीं कर सकते, बल्कि इसके लिए सबको जुटना होगा, तभी नदी फिर से जीवित हो पाए.

walk for water literacy in gaya
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते वाटरमैन राजेन्द्र सिंह

'गया बनेगा उदाहरण'
वहीं, पदयात्रा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोई भी अभियान जनता के सहयोग और उनकी भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता है. इस कार्यक्रम के तहत वे लोग लोगों को जल साक्षर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ जल पुरुष आए हैं. जिनसे प्रेरणा लेकर वे लोग अभियान को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने फिर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गया पूरे देश में जल संचय और हरियाली को लेकर उदाहरण बनेगा.

जल साक्षरता के लिए की गई पदयात्रा

मौन संकल्प के बाद शुरू हुई पदयात्रा
जलपुरुष राजेन्द्र सिंह 36 सालों से जल संचय और सूखी नदियों के जीर्णोद्धार के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में जिले में जल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मौन संकल्प दिलवाकर जल पदयात्रा शुरू की. ये पदयात्रा सीताकुंड से लेकर भुसंडा मोड़, मुफस्सिल और अबगिला होते हुए लखनपुर पंचायत के रसलपुर गांव पहुंची. रास्ते में जगह-जगह नगरवासी और ग्रामीणों ने जलपुरुष राजेन्द्र सिंह और जिलाधिकारी का फूल-माला से स्वागत किया.

गया: जिले में पानी के संकट को दूर करने के लिए प्रशासन ने 'वाटर मैन ऑफ इंडिया' के नाम से विख्यात और रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह के साथ सीताकुंड से लेकर रसलपुर गांव तक जल पदयात्रा निकाली. इसमें जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के साथ कई अधिकारी और सैकड़ों स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. ईटीवी भारत ने इस मौके पर 'वाटर मैन' राजेन्द्र सिंह से खास बातचीत की.

अभियान के जरिए लोग बनेंगे जल साक्षर
जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'जल जीवन हरियाली' से लोग जल साक्षर होंगे. जिससे वे पहाड़ों की हरियाली के साथ-साथ नदी की पवित्रता के काम में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि फल्गु नदी का जीर्णोद्धार वो या जिलाधिकारी अकेले नहीं कर सकते, बल्कि इसके लिए सबको जुटना होगा, तभी नदी फिर से जीवित हो पाए.

walk for water literacy in gaya
कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते वाटरमैन राजेन्द्र सिंह

'गया बनेगा उदाहरण'
वहीं, पदयात्रा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोई भी अभियान जनता के सहयोग और उनकी भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता है. इस कार्यक्रम के तहत वे लोग लोगों को जल साक्षर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसमें उनके साथ जल पुरुष आए हैं. जिनसे प्रेरणा लेकर वे लोग अभियान को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने फिर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गया पूरे देश में जल संचय और हरियाली को लेकर उदाहरण बनेगा.

जल साक्षरता के लिए की गई पदयात्रा

मौन संकल्प के बाद शुरू हुई पदयात्रा
जलपुरुष राजेन्द्र सिंह 36 सालों से जल संचय और सूखी नदियों के जीर्णोद्धार के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में जिले में जल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मौन संकल्प दिलवाकर जल पदयात्रा शुरू की. ये पदयात्रा सीताकुंड से लेकर भुसंडा मोड़, मुफस्सिल और अबगिला होते हुए लखनपुर पंचायत के रसलपुर गांव पहुंची. रास्ते में जगह-जगह नगरवासी और ग्रामीणों ने जलपुरुष राजेन्द्र सिंह और जिलाधिकारी का फूल-माला से स्वागत किया.

Intro:गया देश भर में जल शक्ति अभियान में प्रथम स्थान पर आया था उस स्थान पर बरकरार रहने के लिए ,गया में पानी के संकट दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने वाटरमैन ऑफ इंडिया से विख्यात रेमन मैग्सेस पुरस्कार विजेता राजेन्द्र सिंह के साथ जनजागरण के लिए गया के सीताकुंड से लेकर रसलपुर गांव तक जल पदयात्रा निकाला गया। इस पदयात्रा में जिलाधिकारी सहित जिला के अन्य अधिकारियों के साथ समाजसेवी और स्कूली बच्चे शामिल हुए।


Body:जलपुरुष राजेन्द्र सिंह 36 वर्षो से जल संचय और सुखी या विलुप्त नदियों जीणोद्धार करने का कार्य कर रहे हैं। अब तक इन्होंने 12 सुखी नदियों में पानी लाया है। राजस्थान जैसा मरुस्थल में काम करनेवाले राजेन्द्र सिंह गया में व्याप्त जल संकट को दूर करने के लिए आज सुबह से शंखनाद कर दिया है। फल्गू नदी के तट पर पदयात्रा में उपस्थित लोगों को मौन संकल्प करवाकर जल पदयात्रा का शुरुआत किये।

जल पदयात्रा सीताकुंड से लेकर भुसंडा मोड़ ,मुफस्सिल, अबगिला होते हुए लखनपुर पंचायत का रसलपुर पहुचा। छः किलोमीटर के रास्ते मे जगह जगह नगरवासी और ग्रामीणों में फूल माला से जलपुरुष राजेन्द्र सिंह व जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का स्वागत किया।

जल पदयात्रा के क्रम में जलपुरुष राजेंद्र सिंह से ईटीवी ने खास बातचीत की।
ईटीवी संवददाता - सर, गया में एक कहावत है नदी बिना पानी का और पहाड़ बिना पेड़ का अपने कार्यक्रम से इस कहावत को कितना बदल सकेंगे।

राजेंद्र सिंह -बिहार सरकार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम का शुरुआत किया है इसे लोग जल साक्षर होंगे। जब जल साक्षर होंगे तो पहाड़ो में हरियाली और नदी के पवित्रता के लिए सोचेंगे। पहाड़ों में हरियाली और नदी के पानी सदा जीवन के लिए जरूरी है। गया एक सर्वोत्तम जगह है यहां के लोग पहाड़ो के हरियाली और नदी के पवित्रता के लिए कार्य मे जुटेंगे।

ईटीवी संवददाता - गया के लोग आपको फल्गू नदी के भागीरथी के रूप में देखरहे है , क्या आप फल्गू का जीणोद्धार कर सकेंगे

राजेंद्र सिंह - फल्गू नदी को जिंदा गया के लोग करेगे,हम और अभिषेक सिंह नही कर सकेंगे। नदियां राज्य और समाज का होता है। इसलिए सबको जुटना होगा। जब हम जुटेंगे तो फल्गू नदी पुनर्जीवित हो जाएगा।

गया को जल शक्ति अभियान में पूरे देश मे पहला स्थान मिला है , अब जल पुरूष राजेन्द्र सिंह भी साथ आएंगे है इनके आने से कितना सालो साल चलने वाला कार्यक्रम कितना सफल हो सकेगा.

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह- कोई भी अभियान जनता के सहयोग और उनके भागीदारी के बिना सफल नही हो सकता है। ये अभियान एक माह या एक साल नही कई सालों तक ये अभियान चलाने वाला है। हमलोग का प्रयास था लोगो के बीच मे जल साक्षर को लेकर कार्यक्रम किया जाए। हमलोग के साथ जलपुरुष साथ आये हैं इनसे प्रेरणा लेकर उनके मार्गदर्शन ये अभियान आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे उम्मीद हैं बिहार का गया जिला पूरे देश मे जल संचय और हरियाली में उदाहरण बन सके।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.