गया : बिहार के गया में फरार वारंटी नक्सली नीलू सिंह उर्फ अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की गई (Warranty Naxalite arrested in Gaya) है. वह पिछले 22 सालों से फरार चल रहा था और कोर्ट का वारंटी था. अरविंद सिंह रणवीर सेना नक्सली संगठन से जुड़ा था और इसके खिलाफ इनाम भी घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें - रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित
वर्ष 2001 में युवक की हत्या कर चल रहा था फरार : वर्ष 2001 में गया जिले के आंती थाना अंतर्गत अचुकी गांव में विरज यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में पुत्र की हत्या नक्सलियों के समूह द्वारा किए जाने की बात कही गई थी. 2001 में मामले का केस दर्ज कर पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. किंतु यह शातिर नक्सली फरार हो जाने में सफल हो रहा था. कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बावजूद भी यह पकड़ में नहीं आ सका था. इसके बाद उसे कोर्ट से स्थाई वारंटी घोषित किया गया था.
22 सालों के बाद गिरफ्त में आया नीलू सिंह : नक्सलियों के समूह द्वारा युवक की हत्या का आरोपित नीलू सिंह 22 साल से फरार चल रहा था. यह आंती थाना अंतर्गत और कोराप गांव का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी कर ली है. इस तरह 22 सालों के बाद इनामी नक्सली व कोर्ट का वारंटी नीलू सिंह गिरफ्त में आया है. इसकी गिरफ्तारी इसके ससुराल औरंगाबाद जिले के पौथू थाना अंतर्गत लट्ठा गांव से की गई है.
''नक्सलियों के समूह द्वारा हत्या के एक मामले में फरार चल रहे इनामी नक्सली नीलू सिंह उर्फ अरविंद सिंह की गिरफ्तारी की गई है. यह कोर्ट का फरार वारंटी था. इसके ससुराल से गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के बाद अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया