गया: जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केसपा पंचायत के अखनपुर के ग्रामीणों ने गांव में पोलिंग बूथ न बनाए जाने के विरोध में बीएलओ से मतदाता पर्ची लेने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही ग्रामीणों ने ‘बूथ नहीं तो वोट नहीं’ की चेतावनी दी है.
मतदान पर्ची लेने से इंकार
टिकारी विधानसभा के केसपा पंचायत के अखनपुर ग्राम के ग्रामीणों ने गांव में बूथ सेंटर न बनाए जाने पर लेकर मतदाता पर्ची लेने से मना कर दिया है. ग्रामीण गांव में ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र न बनाये जाने को लेकर वोट बहिष्कार का निर्णय लिया था, जिसके उपरान्त स्थानीय पदाधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र गांव में ही बनाये जाने का आश्वासन दिया था. लेकिन इस वर्ष भी गांव में मतदान केंद्र नही बनाया जा सका.
तीन किमी की दूरी पर बूथ
ग्रामीणों को गांव से तीन किमी की दूरी तय कर इटहोरी में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 167, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जाकर मत डालना पड़ता है. गांव का मतदान केंद्र दूर रहने के कारण गांव के बुजुर्ग, दिव्यांग और महिला मतदाता बहुत कम ही मतदान में भाग ले पाते हैं. ग्रामीण श्याम कुमार ने बताया कि बीएलओ मनोज कुमार विद्यार्थी को वापस भेज दिया गया है. गांव में मतदान केंद्र बनाए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन को कई बार पत्राचार किया गया और बूथ नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई भी पदाधिकारी ग्रामीणों से मिलने तक नहीं पहुंचे.