गया: जिले में बनाए गए एक क्वारंटाइन सेंटर पर मजदूरों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई. मामला कोंच प्रखड के अहियापुर में बनाये गए सेंटर का है. जानकारी के मुताबिक वहां रह रहे मजदूर सेंटर में फैली बहहाली को लेकर सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. तभी, ग्रामीणों ने इनका विरोध करते हुए मारपीट और पत्थरबाजी शुरू कर दी. देखते-देखते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
घटना की सूचना पाकरकोच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, बीडीओ प्रदीप चौधरी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कड़ी मशक्कत और दोनों तरफ के लोगों घंटों समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. हंगामा कर रहे मजदूरों ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर पर भोजन और आवासन का समुचित प्रबंध नहीं होने की बात कही. अंत में वे गया गोह मुख्य पथ के अहियापुर मोड़ को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई और मारपीट पर उतारू हो गए.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया जिले में बनाये सेंटरों पर 21 हजार लोग रह रहे हैं. थोड़ी बहुत समस्या आएगी. अगर किसी क्वारंटीन सेंटर में कोई कमी है तो जिला कंट्रोल रूम, एसडीओ, बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के नम्बर पर सूचना दें. उसका हर संभव समाधान किया जाएगा. इस तरह हिंसा करना कतई सही नहीं है. अगर आगे ऐसी घटनाएं हुई तो कार्रवाई की जाएगी.