ETV Bharat / state

गया: प्रचंड गर्मी से त्राहिमाम कर रहे लोगों ने शुरू किया महायज्ञ - summer

कई दिनों से गया जिले का तापमान लगातार 44 से 46 डिग्री के बीच में रहा है. मजबूर होकर बेलवां गांव के लोग भगवान के दर पहुंचे हैं.

कलश लेकर पहुंची महिलाएं
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 6:16 PM IST

गया: लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहें हैं. धूप के प्रकोप से राहत के लिए जिले के लोगों ने महायज्ञ शुरू किया है. जिले के खिजरसराय प्रखंड के बेलवां गांव में 10 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी. इस विशेष महायज्ञ में भगवान इंद्र की आराधना की जाएगी. ताकि जल्द से जल्द यहां मानसून आए और बारिश हो.

गौरतलब है कि विगत कई दिनों से गया जिले का तापमान लगातार 44 से 46 डिग्री के बीच में रहा है. गर्म लू के थपेड़े और प्रचंड सूरज की गर्मी से लोग तड़प रहे हैं. मॉनसून नहीं आने की वजह से फसलों की पैदावार पर भी संकट है. मजबूर होकर बेलवां गांव के लोग भगवान के दर पहुंचे हैं. लोगों ने महायज्ञ अनुष्ठान शुरू किया है.

साधु-संतों का बयान

खेती में हो रही देरी
मालूम हो कि गया जिला का बेलवां गांव सूखा इलाका माना जाता है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों की आजीविका खेती पर ही निर्भर है और खेती की निर्भरता बारिश पर. ऐसे में अभी तक मॉनसून नहीं आने के कारण खेती का कार्य पिछड़ता जा रहा है. ऊपर से प्रचंड गर्मी और गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

gaya
यज्ञ के लिए पहुंचे लोग

निकाली गई कलश यात्रा
बारिश की चाहत लिए बेलवां और आसपास के गांवों के लोगों ने 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत गुरूवार से की है. इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अयोध्या, वृंदावन सहित कई जगह से साधु-संत भी पधारे हैं. कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई है. प्रचंड गर्मी में महिलाएं लगभग 4 किलोमीटर दूर से मकसूदपुर बालापर गांव के समीप नदी से कलश में पानी लेकर बेलवां गांव पहुंची और महायज्ञ मंडप की परिक्रमा की.

गया: लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहें हैं. धूप के प्रकोप से राहत के लिए जिले के लोगों ने महायज्ञ शुरू किया है. जिले के खिजरसराय प्रखंड के बेलवां गांव में 10 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी. इस विशेष महायज्ञ में भगवान इंद्र की आराधना की जाएगी. ताकि जल्द से जल्द यहां मानसून आए और बारिश हो.

गौरतलब है कि विगत कई दिनों से गया जिले का तापमान लगातार 44 से 46 डिग्री के बीच में रहा है. गर्म लू के थपेड़े और प्रचंड सूरज की गर्मी से लोग तड़प रहे हैं. मॉनसून नहीं आने की वजह से फसलों की पैदावार पर भी संकट है. मजबूर होकर बेलवां गांव के लोग भगवान के दर पहुंचे हैं. लोगों ने महायज्ञ अनुष्ठान शुरू किया है.

साधु-संतों का बयान

खेती में हो रही देरी
मालूम हो कि गया जिला का बेलवां गांव सूखा इलाका माना जाता है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों की आजीविका खेती पर ही निर्भर है और खेती की निर्भरता बारिश पर. ऐसे में अभी तक मॉनसून नहीं आने के कारण खेती का कार्य पिछड़ता जा रहा है. ऊपर से प्रचंड गर्मी और गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.

gaya
यज्ञ के लिए पहुंचे लोग

निकाली गई कलश यात्रा
बारिश की चाहत लिए बेलवां और आसपास के गांवों के लोगों ने 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत गुरूवार से की है. इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अयोध्या, वृंदावन सहित कई जगह से साधु-संत भी पधारे हैं. कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई है. प्रचंड गर्मी में महिलाएं लगभग 4 किलोमीटर दूर से मकसूदपुर बालापर गांव के समीप नदी से कलश में पानी लेकर बेलवां गांव पहुंची और महायज्ञ मंडप की परिक्रमा की.

Intro:BH_Gaya_Pradeep_Kr_Singh_
Villagers_Pray_For_Rain_To_Gaya

प्रचंड गर्मी से त्राहिमाम कर रहे लोगों ने शुरू किया महायज्ञ, भगवान इंद्र को प्रसन्न करने व बारिश को लेकर लोगों ने 10 दिवसीय यज्ञ का किया अनुष्ठान,
मानसून नही आने से फसलों की उपज को लेकर सहमे ग्रामीण।



Body:गया: लगातार इन दिनों गर्मी से त्राहिमाम कर रहे जिले के लोगों ने महायज्ञ शुरू किया है। जिले के खिजरसराय प्रखंड के बेलवां गांव में 10 दिनों तक चलने वाले इस विशेष महायज्ञ में भगवान इंद्र की आराधना की जाएगी। ताकि जल्द से जल्द यहां मानसून आए और बारिश हो।
गौरतलब है कि विगत कई दिनों से गया जिले का तापमान लगातार 44 से 46 डिग्री के बीच में रह रहा है। गर्म लू के थपेड़े और प्रचंड सूरज की गर्मी लोगों को तड़पा रही है। मानसून आने की वजह से फसलों की पैदावार पर भी प्रश्न लग रहा है। मजबूर होकर बेलवां गांव के लोगों ने महायज्ञ करने का अनुष्ठान शुरू किया है। गया जिला का बेलवां गांव सूखा इलाका माना जाता है। इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों की आजीविका खेती पर ही निर्भर है और खेती की निर्भरता बारिश पर। अभी तक मानसून नहीं आने के कारण खेती का कार्य पिछड़ता नजर आ रहा है। ऊपर से प्रचंड गर्मी और गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। इसी को लेकर बेलवां एवं आसपास के गांवो के लोगों ने 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत आज से की है। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अयोध्या, वृंदावन सहित कई जगह से साधु-संत भी पधारे हुए हैं। आज कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई है। प्रचंड गर्मी में महिलाएं लगभग 4 किलोमीटर दूर से मकसूदपुर बालापर गांव के समीप नदी से कलश में पानी लेकर बेलवां गांव पहुंची और महायज्ञ मंडप का परिक्रमा की। गांव के लोग भी भगवान इंद्र को प्रसन्न कर बारिश की गुहार लगा रहे हैं। ताकि फसलों को बचाया जा सकें और ग्रामीणों को गर्मी से राहत मिल सके।

बाइट- स्वामी वरुण दास, अयोध्या से आये संत।
बाइट- चंदन कुमार पांडेय, पुजारी।
बाइट- राकेश सिंह, बेलवां गांव निवासी।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.