गया: लगातार बढ़ रही गर्मी से लोग त्राहिमाम कर रहें हैं. धूप के प्रकोप से राहत के लिए जिले के लोगों ने महायज्ञ शुरू किया है. जिले के खिजरसराय प्रखंड के बेलवां गांव में 10 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाएगी. इस विशेष महायज्ञ में भगवान इंद्र की आराधना की जाएगी. ताकि जल्द से जल्द यहां मानसून आए और बारिश हो.
गौरतलब है कि विगत कई दिनों से गया जिले का तापमान लगातार 44 से 46 डिग्री के बीच में रहा है. गर्म लू के थपेड़े और प्रचंड सूरज की गर्मी से लोग तड़प रहे हैं. मॉनसून नहीं आने की वजह से फसलों की पैदावार पर भी संकट है. मजबूर होकर बेलवां गांव के लोग भगवान के दर पहुंचे हैं. लोगों ने महायज्ञ अनुष्ठान शुरू किया है.
खेती में हो रही देरी
मालूम हो कि गया जिला का बेलवां गांव सूखा इलाका माना जाता है. इस क्षेत्र के अधिकांश लोगों की आजीविका खेती पर ही निर्भर है और खेती की निर्भरता बारिश पर. ऐसे में अभी तक मॉनसून नहीं आने के कारण खेती का कार्य पिछड़ता जा रहा है. ऊपर से प्रचंड गर्मी और गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
निकाली गई कलश यात्रा
बारिश की चाहत लिए बेलवां और आसपास के गांवों के लोगों ने 10 दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत गुरूवार से की है. इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर अयोध्या, वृंदावन सहित कई जगह से साधु-संत भी पधारे हैं. कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत हुई है. प्रचंड गर्मी में महिलाएं लगभग 4 किलोमीटर दूर से मकसूदपुर बालापर गांव के समीप नदी से कलश में पानी लेकर बेलवां गांव पहुंची और महायज्ञ मंडप की परिक्रमा की.