ETV Bharat / state

गया: पंचायत भवन में 6 महीने पहले बना RTPS सिस्टम, अब तक नहीं हुआ कोई काम

author img

By

Published : Jun 8, 2019, 6:02 PM IST

जब से यहां भवन में आरटीपीएस का उदघाटन हुआ है. तब से यहां एक भी ग्रामीण कार्य नहीं हुआ है. यह भवन अक्सर बंद ही रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां आज तक एक भी पदाधिकारी नहीं आए हैं.

RTPS सिस्टम

गया: बाराचटी प्रखंड के सभी पंचायत सरकार भवन में लाखों रुपये की लागत से आरटीपीएस सिस्टम लगाया गया था. जहां 6 महीने बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है. यहां विभिन्न कार्यों के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन नहीं होने से आवेदक बैरंग लौट रहे हैं.

ग्रामीण जयराम प्रसाद ने बताया कि जब से यहां भवन में आरटीपीएस का उद्घाटन हुआ है. तब से यहां एक भी ग्रामीण कार्य नहीं हुआ है. ये भवन अक्सर बंद ही रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां आज तक कोई भी पदाधिकारी नहीं आए हैं. कभी-कभी एक दो ऑपरेटर आते हैं और चले जाते हैं. और तो और उद्घाटन के समय उन्हें ये बताया गया था कि अब ग्रामीमों को कभी भी किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उनके सभी काम यहीं पर कर दिए जाएंगे.

RTPS सिस्टम

स्थानीय मन्टु कुमार ने कहा कि आरटीपीएस में सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर रोस्टर में लिखा गया था. लेकिन आज तक भवन में एक भी पदाधिकारी देखने को नहीं मिले, न ही कार्यपालक उज्वल कुमार यहां सुध लेने आए. और ना ही किसी का फार्म आन-लाइन कराया गया. पंचायत सेवक, राजस्व विभाग के कर्मचारी ,आवास सहायक यानि कोई भी पंचायत स्तर पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचे.

इस मामले में बीपीएम मोना कुमारी ने बताया कि केवल यही नहीं बल्कि पूरे जिले में आरटीपीएस सेवा बंद है. क्योंकि अभी तक किसी भी कर्मचारी को आईडी पासवर्ड तक नहीं दिया गया है. जिससे ग्रामीणों का काम किया जा सके. उच्च पदाधिकारी को कई बार लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी पंचायत स्तर के पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार उपस्थिति नहीं होते हैं. यहां मुखिया को ही सभी प्रकार के पदाधिकारियों का देख रेख का जिम्मा दिया गया है.

गया: बाराचटी प्रखंड के सभी पंचायत सरकार भवन में लाखों रुपये की लागत से आरटीपीएस सिस्टम लगाया गया था. जहां 6 महीने बीत जाने के बाद भी कोई काम नहीं हुआ है. यहां विभिन्न कार्यों के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन नहीं होने से आवेदक बैरंग लौट रहे हैं.

ग्रामीण जयराम प्रसाद ने बताया कि जब से यहां भवन में आरटीपीएस का उद्घाटन हुआ है. तब से यहां एक भी ग्रामीण कार्य नहीं हुआ है. ये भवन अक्सर बंद ही रहता है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां आज तक कोई भी पदाधिकारी नहीं आए हैं. कभी-कभी एक दो ऑपरेटर आते हैं और चले जाते हैं. और तो और उद्घाटन के समय उन्हें ये बताया गया था कि अब ग्रामीमों को कभी भी किसी भी काम के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा. उनके सभी काम यहीं पर कर दिए जाएंगे.

RTPS सिस्टम

स्थानीय मन्टु कुमार ने कहा कि आरटीपीएस में सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर रोस्टर में लिखा गया था. लेकिन आज तक भवन में एक भी पदाधिकारी देखने को नहीं मिले, न ही कार्यपालक उज्वल कुमार यहां सुध लेने आए. और ना ही किसी का फार्म आन-लाइन कराया गया. पंचायत सेवक, राजस्व विभाग के कर्मचारी ,आवास सहायक यानि कोई भी पंचायत स्तर पदाधिकारी वहां नहीं पहुंचे.

इस मामले में बीपीएम मोना कुमारी ने बताया कि केवल यही नहीं बल्कि पूरे जिले में आरटीपीएस सेवा बंद है. क्योंकि अभी तक किसी भी कर्मचारी को आईडी पासवर्ड तक नहीं दिया गया है. जिससे ग्रामीणों का काम किया जा सके. उच्च पदाधिकारी को कई बार लिखे जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी पंचायत स्तर के पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार उपस्थिति नहीं होते हैं. यहां मुखिया को ही सभी प्रकार के पदाधिकारियों का देख रेख का जिम्मा दिया गया है.

Intro:गया जिले के बाराचटी प्रखण्ड के सभी पंचायत सरकार भवन मे RTPS सिस्टम छःमाह से बन्द पड़े हैं
ग्रामीण हो रहें परेशानी Body:गया जिले के बाराचटी प्रखण्ड में सभी पंचायत सरकार भवन मे लाखों रूपये की लागत से दिया गया सिस्टम को छःमाह से बंद रखा गया है । पंचायत सरकार भवन में RTPS का कार्य छःमाह एक भी कार्य नहीं किया गया है ।ग्रामीण जयराम प्रसाद एवं मन्टु कुमार बताया कि जब से यहाँ भवन में RTPS का उदघाटन हुआ है एक भी ग्रामीण कार्य नहीं हुआ है बन्द ही रहता है ।यहां कोई भी पदाधिकारी नहीं आते हैं ।सिर्फ एक दो ऑपरेटर आते हैं चले जाते है यहां नहीं तो जाति आवासीय या आय प्रमाण पत्र बनें है उदघाटन में बताया गया था कि अब कभी प्रखण्ड मुख्यालय में कोई भी कार्य के लिए नहीं जांना पडेगा सभी काम यही पर होगा ।सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर रोस्टर लिखा है उसी प्रकार चलेगा परन्तु अभी तक एक भी पदाधिकारी देखने को नहीं मिला ।न तो कार्यपालक उज्वल कुमार यहां आये जिससे कभी फार्म आन-लाइन करबाए जाए ।पंचायत के पंचायत सेवक राजस्व विभाग कर्मचारी आवास सहायक यानि कोई भी पंचायत स्तर पदाधिकारी वहीं BPM मोना कुमारी से बातचीत में उन्होंने बताया कि यहाँ हीं नहीं पुरा जिले में बन्द है क्योंकि अभी तक हम सबो को आईं डी पास बर्ड नहीं दिया गया है जिससे ग्रामीणों को काम किया जा सकता है हम उच्च पदाधिकारी कितने बार लिखा है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई मैं छःमाह से यहाँ कार्यरत हूँ । यहां पर कोई भी पंचायत स्तर पदाधिकारी रोस्टर के अनुसार यहां उपस्थिति नहीं होती है ।यहां मुखिया को सभी प्रकार के पदाधिकारियों का देख रेख का जिम्मा दिया गया है ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.