गया: बिहार के गया जिले में बोधगया प्रखंड क्षेत्र के खजवती गांव में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिसकर्मी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले से बोधगया प्रखंड के सीओ और महिला पुलिसकर्मी घायल हो गये. जिनका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर, कहा- वो दिन फिर नहीं देखना
अतिक्रमण हटाने की अपील की थी
दरअसल लोक शिकायत निवारण के तहत खजवती बाजार में अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी. बोधगया प्रखंड के सीओ ने जब जांच किया तो उसमें पाया गया कि सड़क किनारे पईन पर अतिक्रमण करके दर्जनों और दुकान बनाए गए थे. बुधवार को अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल के साथ बोधगया प्रखंड के सीओ व आला अधिकारी पहुंचे थे.
अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला भी किया. जिसमें बोधगया प्रखंड के सीओ और बिहार पुलिस की महिला पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गयी. जिसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
सरकारी काम में पहुंचायी गयी बाधा
सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मगध विश्विद्यालय थाना क्षेत्र की घटना है. आज सुबह अंचलाधिकारी के साथ पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने गयी थी. इसी क्रम में अंचलाधिकारी और पुलिस टीम पर पथराव किया गया. सरकारी काम में बाधा पहुंचायी गयी. ग्रामीणों द्वारा पथराव करने से अंचलाधिकारी और महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया. जिनकी हालात स्थिर है. इस घटना में शामिल कुछ ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीणों ने किया पथराव
गौरतलब है कि घायल महिला पुलिसकर्मी गुड़िया कुमारी ग्रामीणों के पथराव होने पर भागने लगी. इसी बीच वो गिर गयी और जेसीबी की चपेट में आ गयी. जिसके कारण गुड़िया का पैर पूरी तरह घायल हो गया. महिला पुलिसकर्मी के हालत की जानकारी लेने एसएसपी और सिटी एसपी अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे.