गया: बिहार में शराब पीने और बेचने पर पाबंदी है. इतना ही नहीं इसे रोकने के लिए कड़े कानून भी बनाए गए है. लेकिन आए दिन शराब बेचने और पीने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला जिले के फतेहपुर का है. जहां के एक वायरल वीडियो में हाथ में बियर का केन लेकर कुछ युवक खुले मंच पर डांस करते नजर आ रहे है.
मोरहे पंचायत के डुमरी गांव का मामला
दरअसल, फतेहपुर थाना क्षेत्र के मोरहे पंचायत के डुमरी गांव में वार्ड सदस्य दिलीप यादव के घर मे श्राद्ध कर्म में डांस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें नर्तकी के साथ डांस करते हुए तीन युवकों का हाथ में बियर के केन दिख रहे हैं. ये वीडियो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है. मामला एसएसपी के संज्ञान में आते ही उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया है.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. संबंधित थाने को निर्देश दिया गया है कि वायरल वीडियो प्राप्त कर मामले की छापनीब करें और आरोपियों का चिन्हित कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करें.