ETV Bharat / state

गया: इमामगंज में मास्क चेकिंग अभियान जारी, लापरवाह लोगों से वसूला गया जुर्माना - Police strict on without masks people

जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग और कोविड-19 के रोकथाम हेतु फेस मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क और हेलमेट के वाहन चालकों पर पुलिस सख्त दिखी. दस हजार रुपए का चालान काटा गया.

gaya
बिना मास्क और हेल्मेट चालकों पर पुलिस सख्त,
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:31 AM IST

गया (इमामगंज): देश में कोरोना काल में जहां एक और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं. इसको लेकर इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. इसी के तहत इमामगंज थाने की पुलिस इमामगंज-रानीगंज मोड़ के पास मंगलवार को वाहन चेंकिग अभियान चलाया.

इमामगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
अभियान के तहत कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने सख्त दिखी. बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूली की गई. मुख्य रुप से कोरोना संक्रमण के जारी गाइडलाइन के अनुसार इमामगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना के रूप मे तीन हजार की वसूली की गई. वहीं बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे और चार हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया.

वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश अनुसार प्रखंड के सभी थानों की पुलिस ने इमामगंज, कोठी और सलैया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें दो पहिया और चौपहिया वाहन चलाने में लापरवाही बरतने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तमाम वाहन चालक दूर से ही चेकिंग देख कर बेरंग लौट गए.

कोरोना नियम उल्लंघन मामले में चालान
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले में दर्जनों वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. जबकि यातायात नियमों के उल्लंघन करने के मामले में दर्जनभर लोगों से चालान काटे गए हैं. पंकज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान सहित मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जुर्माने वसूले जाएंगे.

गया (इमामगंज): देश में कोरोना काल में जहां एक और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं लोग इसके प्रति लापरवाह भी होते जा रहे हैं. इसको लेकर इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग थानों की पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. इसी के तहत इमामगंज थाने की पुलिस इमामगंज-रानीगंज मोड़ के पास मंगलवार को वाहन चेंकिग अभियान चलाया.

इमामगंज पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
अभियान के तहत कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस ने सख्त दिखी. बिना मास्क लगाए लोगों से जुर्माना वसूली की गई. मुख्य रुप से कोरोना संक्रमण के जारी गाइडलाइन के अनुसार इमामगंज पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. बिना मास्क वाले लोगों से जुर्माना के रूप मे तीन हजार की वसूली की गई. वहीं बिना हेल्मेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे और चार हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया.

वाहन चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश अनुसार प्रखंड के सभी थानों की पुलिस ने इमामगंज, कोठी और सलैया थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें दो पहिया और चौपहिया वाहन चलाने में लापरवाही बरतने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. तमाम वाहन चालक दूर से ही चेकिंग देख कर बेरंग लौट गए.

कोरोना नियम उल्लंघन मामले में चालान
इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले में दर्जनों वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं. जबकि यातायात नियमों के उल्लंघन करने के मामले में दर्जनभर लोगों से चालान काटे गए हैं. पंकज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान सहित मास्क चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जुर्माने वसूले जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.