गया : बिहार के गया में टॉप टेन में शामिल दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ दर्जन भर मामले दर्ज बताए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और गया पुलिस की छापेमारी हुई और दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: पिता नहीं मां निकली कातिल, गला दबाकर की थी जुड़वा बच्चों की हत्या
मोहनपुर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले : गिरफ्तार अपराधियों में सुदामा यादव और संतोष चौधरी शामिल हैं. सुदामा यादव की गिरफ्तारी मोहनपुर थाने में दर्ज विभिन्न कांडों में की गई है. वहीं, संतोष चौधरी को मुफस्सिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों अपराधी टॉप टेन में शामिल थे. पुलिस की कार्रवाई में इन्हें धर दबोचा गया.
मोहनपुर इलाके में आतंक बना था सुदामा यादव : इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि सुदामा यादव मोहनपुर थाना क्षेत्र में आतंक बना था. इसके खिलाफ गोली मारने, शराब-बालू की माफिया गिरी करने, छेड़खानी करने, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न कांड दर्ज हैं. पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इस क्रम में मोहनपुर थाना क्षेत्र से सुदामा यादव की गिरफ्तारी की गई है. इसका पूर्व से अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसकी गिरफ्तारी से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
20 कांडों का आरोपी संतोष चौधरी गिरफ्तार : एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एक और टॉप टेन अपराधी संतोष चौधरी की गिरफ्तारी हुई है. यह मुफस्सिल थाना का वांछित था. इसके खिलाफ 20 कांड दर्ज हैं. सूचना मिलने के बाद गया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र में इसके ठिकाने पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया गया. संतोष चौधरी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
''टॉप टेन में रहे दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. मोहनपुर थाना क्षेत्र से सुदामा यादव की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र से संतोष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है. यह दोनों अपराधी टॉप टेन में शामिल थे. संतोष चौधरी के खिलाफ 20 कांड दर्ज हैं. वहीं, सुदामा यादव का भी पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.''-
आशीष भारती, एसएसपी, गया