गया: ज्ञान की धरती गया एक बार फिर से गौरवान्वित होने वाली है. खेल जगत में गया जिले के गुरु शिष्य की जोड़ी भारत का नाम रोशन करने वाले हैं. थाईलैंड में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप गया के दो खिलाड़ी को चयन किया गया है. खिलाड़ियों के चयन के बाद से पूरा गया खुशी मना रहा है.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-01-karata-player-thailand-tour-pkg-7204414_27012020213712_2701f_1580141232_440.jpg)
दरअसल, इस चैंपियनशिप के लिए पूरे देश से 22 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिसमें गया शहर के बंगला स्थान के कुंदन और बेलागंज के सात्विक आनंद का चयन हुआ है. अब दोनों खिलाड़ी थाईलैंड के लिए रवाना होंगे. ईटीवी भारत ने सीनियर वर्ग में चयनित कुंदन से खास बातचीत की. कराटे प्लेयर कुंदन ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उनका चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि इस खबर से पूरे परिवार में खुश का माहौल है. खिलाड़ी ने ये भी कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा मेहनत कर देश का तिरंगा थाइलैंड में लहराएंगे.
गया से दो खिलाड़ी चयनित
कुंदन ने बताया कि उनके साथ शहर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र सात्विक आनंद का भी चयन हुआ है. हम दोनों गुरु और शिष्य हैं. एक का सीनियर वर्ग के लिए और उसे जूनियर वर्ग के लिए चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि ये उनका सातवां अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता है. इससे पहले छह बार इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं.