गयाः कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इससे बचाव के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर और आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए अब निजी होटल का उपयोग किया जाएगा. इसके लिए डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने बोधगया के दो होटल का चयन किया है. जिले में पहली बार निजी होटल का क्वॉरेंटाइन के लिए उपयोग किया जा रहा है.
जिलाधिकारी और एसएसपी ने दोनों होटल का निरीक्षण कर इसके बारे में जानकारी दी है. डीएम ने बताया कि होटल सिद्धार्था के पहले तल्ले पर 28 जबकि दूसरे पर 32 कमरे बनाए गए हैं. एक कमरे में एक बेड लगाया जाएगा. सभी कमरे में बाथरूम की व्यवस्था है. वहीं, होटल के तमाम तौलिया को हटाया जाएगा. जो मरीज आएंगे, उनके साथ खुद का तौलिया रखा जाएगा.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-05-corona-special-ward-in-hotel-photo-7204414_03042020234508_0304f_1585937708_381.jpg)
2 पाली में तैनात रहेंगे डॉक्टर और एएनएम
डीएम अभिषेक सिंह के मुताबिक क्वॉरेंटाइन किए गए मरीज को दूसरे तल्ले पर रखा जाएगा. सारे कमरे फुल होने की स्थिति में ही पहले तल्ले में मरीजों को रखा जाएगा. 2 पालियों में डॉक्टर और एएनएम को प्रतिनियुक्त किया जाएगा. होटल में रहने वाले सभी मरीजों का रजिस्टर मेंटेन करना अनिवार्य किया गया है. रजिस्टर पर हर मरीज का एक पेज होगा. उसमें प्रतिदिन रिपोर्ट लिखी जाएगी. साथ ही उसका पूरा डिटेल एड्रेस पेज में लिखा जाना अनिवार्य है.
होटल में रहेगी पुलिस की तैनाती
वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल में 2-2 सिपाही की तैनाती रहेगी. थाना प्रभारी बोधगया को निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा कि किसी भी हालत में एक भी मरीज बाहर नहीं निकलना चाहिए. जबकि सिविल सर्जन संबंधित होटलों में मास्क और आवश्यक कीट उपलब्ध कराएंगे.
बैकअप के लिए हॉस्पिटल का निरीक्षण
वहीं, डीएम और एसपी ने होटल डेल्टा इंटरनेशनल का मुआयना किया. यहां डॉक्टरों को ठहराया जाएगा. इसके बाद उन्होंने सुजाता बाईपास अवस्थित भूरीपालो हॉस्पिटल एवं मेडिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया. भविष्य में बैकअप के रूप में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए कमरों का निरीक्षण किया. वहीं, डीएम ने होटल इंपिरियल बोधगया का भी निरीक्षण किया है.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-gaya-05-corona-special-ward-in-hotel-photo-7204414_03042020234508_0304f_1585937708_316.jpg)
हर कमरे में एक बेड की व्यवस्था
होटल इंपिरियल में पहले तल्ले पर 22 जबकि दूसरे तल्ले पर 33 कमरे हैं. सभी कमरों में एक एक बेड लगाया जाएगा.सभी अतिरिक्त बेड को हटाया जाएगा. वहीं, होटलों में किचन की व्यवस्था की जाएगी. नजारत उप समाहर्ता और प्रभारी जिला गोपनीय शाखा को क्वॉरेंटाइन बनाए जाने वाले होटल का डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
बोध गया थाना के पुलिस कर्मी करेंगे भोजन का वितरण
वहीं, आपदा राहत में बनाये जा रहे भोजन को अलग से 100 पैकेट तैयार कर बोधगया थाना को उपलब्ध कराया जाएगा. थाना के पुलिसकर्मी इन पैकेट्स को अपने स्तर से घूम-घूम कर गरीब, असहाय के बीच वितरित करेंगे. बता दें कि इससे पहले बिहार पर्यटन विभाग की तरफ से संचालित दो होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिला प्रशासन की तरफ से पहली बार किसी निजी होटलों को मिनी अस्पताल में तब्दील किया गया है.