गया: बिहार के गया में रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के बीच वज्रपात से एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई है. वहीं चार महिलाएं इसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं. घटना इमामगंज और आमस थाना क्षेत्र में घटी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ेंः गया में वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
ठनका गिरने से किशोरी की मौतः जानकारी के अनुसार गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में भारी बारिश के बीच पकड़ी गुड़िया गांव में अचानक ठनका गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. मृतका की पहचान गेंजना गांव निवासी 17 वर्षीय सोनिया कुमारी पिता ललन भारती के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान गेंंजना गांव की निवासी सुनीता देवी पति राजू भारती और गुरिया गांव की निवासी सीता देवी पति विजय साव के रूप में की गई है.
खेत में घास की निकोनी के दौरान घटनाः बताया जाता है कि इमामगंज के गांव में खेत की निकोनी में कुछ महिलाएं और युवतियां जुटी थीं. इसी दौरान बारिश के बीच वज्रपात हुआ और 17 वर्षीय लड़की की मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घटना के बाद इमामगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. वज्रपात से झुलसी दोनों महिलाओं को इमामगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
वज्रपात से एक महिला की मौतः इमामगंज में हुई इस घटना के बाद परिजनों में चित्कार मच गया है और गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. वहीं, गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में सोमवार की संध्या को तेज बारिश के बीच वज्रपात से रेंगनिया गांव निवासी रामचंद्र मांझी की पत्नी सूर्यमानिया देवी की मौत हो गई, जबकि झरी टोला कुशा गांव निवासी रामचंद्र रविदास की पत्नी जीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है.
ठनका गिरने से दो महिलाएं झुलसींः जानकारी के अनुसार यह महिलाएं अपने घर से बाहर किसी काम को लेकर गई थी. इसी दौरान अचानक आसमानी बिजली गिरी और ये महिलाएं उसकी चपेट में आ गई, जिससे एक ही मौत हो गई और दूसरी झुलस कर घायल हो गई है. उधर झरी गांव के कुशा टोला की रहने वाली एक महिला भी वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई है. फिलहाल आमस में दो महिलाओं का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.