ETV Bharat / state

महाबोधि मंदिर शराब की खाली बोतल मिलने के बाद बीएमपी के कंपनी इंचार्ज और दो कांस्टेबल सस्पेंड - Etv Bharat news

गया में महाबोधि मंदिर के परिसर में शराब (Liquor in premises of Mahabodhi Temple) की खाली बोतल मिलने के मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंदिर सुरक्षा में तैनात बीएमपी के कंपनी इंचार्ज और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. 9 बजे के बाद प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है.

हरप्रीत कौर, एसएसपी गया
हरप्रीत कौर, एसएसपी गया
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:39 PM IST

हरप्रीत कौर, एसएसपी गया

गया. बिहार के गया स्थित अंतरराष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर के परिसर में शराब की खाली बोतलें (Empty liquor bottle in Mahabodhi temple Premises) मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने मंदिर के सुरक्षा में तैनात बीएमपी के कंपनी इंचार्ज और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. महाबोधि मंदिर में 9 बजे रात्रि के बाद कोई भी स्टाफ प्रवेश नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : गया में लाउडस्पीकर से गैंगरेप के आरोपी को अल्टीमेटम, हाजिर होने के लिए चिपकाया इश्तेहार

अंदर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले: गौरतलब हो कि महाबोधि मंदिर के अंदर की सभी सुरक्षा का जिम्मा बीएमपी के ऊपर है जो बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के नाम से जानी जाती है. वहीं मंदिर के बाहर के परिसर की सभी जिम्मेदारी गया पुलिस की है. मंदिर में स्कैनर का 9 बजे रात तक ही काम होता है. ऐसे में निर्देश दिया गया है कि कोई भी स्टाफ अब 9 बजे के बाद मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके बीच फिलहाल बीएमपी के कंपनी इंचार्ज समेत तीन को निलंबित कर दिया गया है.


"मंदिर परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी. मंदिर में तैनात बीएमपी के कंपनी इंचार्ज और बीएमपी के दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. महाबोधि मंदिर में 9 बजे रात के बाद कोई भी स्टाफ प्रवेश नहीं कर सकेगा." -हरप्रीत कौर, एसएसपी गया

मंदिर के परिसर से मिली थी शराब की खाली बोतलें: इस मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने जांच के लिए बोधगया एसडीपीओ और बीएमपी के एएसपी को भेजा था. जांच के दौरान चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ. बीएमपी के एक सिपाही के बैग से शराब की खाली बोतल मिली. हालांकि मौके से न तो शराब बरामद हुई और न ही कोई नशे में पाया गया. वहीं परिसर में ही मौजूद मेस और बैरक की झाड़ियों के पास से 4 और खाली शराब की बोतलें मिली हैं.

हरप्रीत कौर, एसएसपी गया

गया. बिहार के गया स्थित अंतरराष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर के परिसर में शराब की खाली बोतलें (Empty liquor bottle in Mahabodhi temple Premises) मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. एसएसपी हरप्रीत कौर ने मंदिर के सुरक्षा में तैनात बीएमपी के कंपनी इंचार्ज और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. महाबोधि मंदिर में 9 बजे रात्रि के बाद कोई भी स्टाफ प्रवेश नहीं कर सकेगा.

ये भी पढ़ें : गया में लाउडस्पीकर से गैंगरेप के आरोपी को अल्टीमेटम, हाजिर होने के लिए चिपकाया इश्तेहार

अंदर की सुरक्षा बीएमपी के हवाले: गौरतलब हो कि महाबोधि मंदिर के अंदर की सभी सुरक्षा का जिम्मा बीएमपी के ऊपर है जो बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस के नाम से जानी जाती है. वहीं मंदिर के बाहर के परिसर की सभी जिम्मेदारी गया पुलिस की है. मंदिर में स्कैनर का 9 बजे रात तक ही काम होता है. ऐसे में निर्देश दिया गया है कि कोई भी स्टाफ अब 9 बजे के बाद मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके बीच फिलहाल बीएमपी के कंपनी इंचार्ज समेत तीन को निलंबित कर दिया गया है.


"मंदिर परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली थी. मंदिर में तैनात बीएमपी के कंपनी इंचार्ज और बीएमपी के दो कांस्टेबल को निलंबित किया गया है. महाबोधि मंदिर में 9 बजे रात के बाद कोई भी स्टाफ प्रवेश नहीं कर सकेगा." -हरप्रीत कौर, एसएसपी गया

मंदिर के परिसर से मिली थी शराब की खाली बोतलें: इस मामले को लेकर एसएसपी हरप्रीत कौर ने जांच के लिए बोधगया एसडीपीओ और बीएमपी के एएसपी को भेजा था. जांच के दौरान चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ. बीएमपी के एक सिपाही के बैग से शराब की खाली बोतल मिली. हालांकि मौके से न तो शराब बरामद हुई और न ही कोई नशे में पाया गया. वहीं परिसर में ही मौजूद मेस और बैरक की झाड़ियों के पास से 4 और खाली शराब की बोतलें मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.