गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा से मिलने बोधगया जा रहे हैं. जिसके चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला के वरीय पुलिस अधिकारी ने तिब्बती धर्मशाला की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद आसपास की जगहों की साफ-सफाई का भी जायजा लिया.
दलाई लामा से मिलेंगे मुख्यमंत्री
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पहुचेंगे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री बोधगया तिब्बती धर्मशाला पहुंचेंगे. जहां वो बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा से मिलेंगे. बौद्ध धर्मगुरु से मिलने के बाद वो विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे.
बौद्ध भिक्षुओं को दिया था प्रवचन
बता दें कि बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा बोधगया के तिब्बती धर्मशाला में प्रवास पर है. इससे पहले उन्होंने कालचक्र मैदान में पांच दिवसीय बौद्ध भिक्षुओं के समक्ष प्रवचन दिये थे. दलाई लामा को सुनने हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे.