जहानाबाद/गया/मधुबनी: साल 2019 में पूरे देश ने एकबार फिर बिहार के ज्ञान का लोहा माना. दरअसल, चर्चित रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11' में बिहार के तीन धुरंधरों ने बारी-बारी से 1 करोड़ रुपये जीते. 11 सितंबर को जहानाबाद के सनोज राज, 13 नवंबर को गया के अजीत कुमार और फिर 29 नवंबर को मधुबनी के गौतम झा ने अखबारों की सुर्खियां बटोरी.
केबीसी सीजन-11 में 1 करोड़ जीतने वाले सनोज राज जहानाबाद के ढोंगरा के रहने वाले हैं. उनकी इस उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है. जिला मुख्यालय से तकरीबन 30 किमी दूर रहने वाले सनोज राज ने बीटेक की पढ़ाई की है. उनके पिता किसान और मां गृहणी है. इन दिनों सनोज यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
आईपीएस बनना चाहते हैं सनोज राज
सनोज राज बताते हैं कि वे आईपीएस बनने की चाहत रखते हैं. उनका सपना है कि वे अधिकारी बन देश और समाज की सेवा करें. यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्होंने काफी लंबा समय दिल्ली में बिताया. उसी दौरान उन्हें केबीसी में जाने का मौका मिला. इन दिनों वे अपने गांव में रह रहे हैं और स्थानीय बच्चों के लिए लाइब्रेरी खोलने में जुटे हुए हैं.
गया के अजीत ने भी मारी बाजी
केबीसी में सनोज के बाद गया के बेलागंज प्रखंड निवासी अजीत कुमार ने 1 करोड़ रुपये जीते. गयावासी अजीत को युथ ऑइकन मानते हैं. अजीत कुमार बेलागंज प्रखंड के अंदर बाजार बेला के रहनेवाले हैं. वे बताते हैं कि उनके लिए ये आसान कतई नहीं था. 7 साल की उम्र में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया. जिसके बाद उनके बड़े भाई ने उन्हें पढ़ाया-लिखाया. हाल ही में अजीत ने बतौर जेल अधीक्षक नौकरी ज्वाइन की है. उनकी इस कामयाबी से गया समेत पूरे बिहार को उनपर गर्व है.
मधुबनी के गौतम झा ने किया नाम रोशन
29 नवंबर को मधुबनी जिला सुर्खियों में रहा. जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के गंगद्वार गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने केबीसी में 1 करोड़ रुपये जीत कर पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा किया. गौतम काफी लंबे समय से बिहार से बाहर हैं. हालांकि, उनका परिवार यहीं रहता है. गौतम के दादा बताते हैं कि वे बचपन से ही काफी होनहार थे. पढ़ने-लिखने में खासी रुचि थी इसलिए प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्हें बाहर ही भेज दिया गया. परिवार वालों और पड़ोसियों को गौतम से काफी उम्मीदें हैं.