ETV Bharat / state

गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, 2 भाई समेत 3 की मौत - गया में भीषण सड़क हादसा

Gaya News गया में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Three Died In Road Accident) हो गई. घटना जिले के चंदौती थाना क्षेत्र की है. तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने से हादसा हुआ है. मरने वालों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

गया में सड़क हादसा
गया में सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:47 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:57 AM IST

गया: बिहार के गया में भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Gaya) में दो सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण कुहासा बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी क्रम में चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली गांव के पास पेट्रोल पंप के पास घने कोहरा के कारण बाइक सवार सभी लोग कोहरे की चपेट में आ गए. हाइवा के धक्के से तीनों बाइक सवार दूर जा गिरे. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सड़क हादसा, गन्ना लोड दो ट्रैक्टर में टक्कर, चालक की घटनास्थल पर मौत

हाइवा की चपेट में आने से तीन की मौत: बताया जाता है कि हाइवा ने बाइक सवार को रौंदते हुए आगे निकल गया और भागने के क्रम में थोड़ी दूर जाकर पलट गया. तीनों मृतक की पहचान हो गई है. मोहम्मद तंजीर और मोहब्बत मिस्बाह दोनों सगे भाई थे. वहीं एक अन्य बुजुर्ग की पहचान सादिक अंसारी (67 वर्ष) के रुप में की गई है. तीनों गया के टिकारी थाना क्षेत्र के विशुुनगंज के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

घना कोहरा बना हादसे का कारण: सोमवार की सुबह हुई इस घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. बाइक सवार तीनों लोग गया स्टेशन की जा रहे थे. इसी क्रम में केवाली गांव के समीप यह घटना घटी और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

"केवाली गांव के समीप हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. हाईवा की चपेट में आने से यह घटना हुई है. सभी बाइक से सवार होकर जा रहे थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष, चंदौती

गया: बिहार के गया में भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Gaya) में दो सगे भाई समेत तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण कुहासा बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग जा रहे थे. इसी क्रम में चंदौती थाना क्षेत्र के केवाली गांव के पास पेट्रोल पंप के पास घने कोहरा के कारण बाइक सवार सभी लोग कोहरे की चपेट में आ गए. हाइवा के धक्के से तीनों बाइक सवार दूर जा गिरे. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सड़क हादसा, गन्ना लोड दो ट्रैक्टर में टक्कर, चालक की घटनास्थल पर मौत

हाइवा की चपेट में आने से तीन की मौत: बताया जाता है कि हाइवा ने बाइक सवार को रौंदते हुए आगे निकल गया और भागने के क्रम में थोड़ी दूर जाकर पलट गया. तीनों मृतक की पहचान हो गई है. मोहम्मद तंजीर और मोहब्बत मिस्बाह दोनों सगे भाई थे. वहीं एक अन्य बुजुर्ग की पहचान सादिक अंसारी (67 वर्ष) के रुप में की गई है. तीनों गया के टिकारी थाना क्षेत्र के विशुुनगंज के रहने वाले थे. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

घना कोहरा बना हादसे का कारण: सोमवार की सुबह हुई इस घटना का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. बाइक सवार तीनों लोग गया स्टेशन की जा रहे थे. इसी क्रम में केवाली गांव के समीप यह घटना घटी और तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

"केवाली गांव के समीप हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. हाईवा की चपेट में आने से यह घटना हुई है. सभी बाइक से सवार होकर जा रहे थे. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- रणविजय सिंह, थानाध्यक्ष, चंदौती

Last Updated : Jan 9, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.