गयाः आमस थाना क्षेत्र के महापुर के पास एनएच-2 पर मंगलवार को कंटेनर और बाराती से भरी स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
स्कार्पियो के उड़े परखच्चे
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिला के मखदुमपुर के खरौना से बारात औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के बुधुआ बिगहा गांव गई थी. वहां से वापस खरौना लौटने के क्रम में महापुर के पास एक कंटेनर से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए.
हादसे में तीन की मौत
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दो लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि दो मृतक जहानाबाद जिला के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुरडीह गांव निवासी डोमन यादव के पुत्र तुशांत कुमार और खरौना गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र संत सिंह हैं. जबकि तीसरे शख्स नालंदा जिला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के कोबिल गांव निवासी मोती सिंह के पुत्र राजकिशोर सिंह हैं.
ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर: कोल्ड ड्रिंक्स दुकान में अचानक लगी भीषण आग, दुकानदार झुलसा
एनएच-2 पर हुआ हादसा
वहीं, मौके पर पहुंची आमस थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया. आमस थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महापुर के पास एनएच-2 पर एक कंटेनर (जी जे 02 जेड जेड 7173) और बाराती से भरी स्कॉर्पियो (बी आर 02 पी बी 5343) की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.