गयाः बिहार के गया में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरापाया है.जहां चाकंद थाना क्षेत्र (Chakand police station) में सड़क हादसे को दौरान 3 युवकों की मौत हो गई. तीनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों (people ruckus in gaya) ने दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने तीन में से एक डेड बॉडी को काफी मशक्कत के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
बारात में जा रहे थे तीनों युवकः मृतक अमित मांझी के शव के साथ आए विश्वजीत कुमार ने बताया कि गया शहर के बड़की डेल्हा मोहल्ले से एक युवक की बारात जहानाबाद के टेहटा के लिए निकली थी. बारात जाने के लिए कुछ लोग ऑटो से तो कुछ बाइक से निकले थे. इसी क्रम में चाकंद थाना के चमंडी के पास एक बाइक पर सवार तीन युवकों को मालवाहक टेंपो ने सामने से टकर मार दी. हादसे में युवक अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके शव को मेडिकल भेजा गया. उसके थोड़ी देर बाद युवक राजा और विकी कुमार की भी मौत हो गई. सभी एक ही मोहल्ले डेल्हा रहने वाले थे. परिजनों ने बताया कि दो और के शव उनके घर पर हैं. मृतकों में अमित कुमार, राजा कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच की बताई गई है.
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत
पोस्टमॉर्टम नहीं कराना चाहते थे परिजनः वहीं, मृतक के अमित के परिजन शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करना चाहते थे. इसे लेकर मेडिकल में पहुंचे बड़की डेल्हा से परिजन अमित के शव लेकर मेडिकल से भागने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने उन्हें रोका तो परिजन उनसे भी उलझ गए. किसी तरह युवकों को रोका गया और पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया. डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया है कि मृतक उनके थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा मोहल्ले के रहने वाला थे. मृतकों की संख्या 3 होने की सूचना अब तक नहीं मिली है.
ट्रक और पिकअप वाहन को फूंकाः इस संबंध में मेडिकल पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी ने कहा है कि अब तक मेडिकल में एक ही शव पहुंचा है. दो और के गंभीर होने की सूचना थी, हालांकि उनका कहां इलाज किया जा रहा है, यह पता नहीं चल सका है. ऐसे में फिलहाल एक ही मौत की पुष्टि है. बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक और एक पिकअप वाहन में आग लगा दिया और मौके पर रोड़ेबाजी भी की है. ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP