गया: जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. ताजा ममाला टिकारी थाना क्षेत्र के चिरैली गांव से सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात चोरों ने बीती रात एक घर को अपना निशाना बना नगदी और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
चोरों ने एक घर में किया हाथ साफ
प्राप्त जानकारी के अनुसार चिरैली ग्राम निवासी नागेंद्र सिंह के मकान पर चोरों ने कई कीमती सामान व नगदी पर हाथ साफ कर लिया. पीड़ित नागेंद्र सिंह ने बताया कि घर के बाहर निर्मित दीवार को फांदकर चोरों ने घर में प्रवेश किया और घर में रखे लगभग 26 हजार नगद, जेवरात चुरा लिए हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का जायजा लिया और छानबीन के दौरान खेत में खुले पड़े संदूक, कई घरेलू सामान व मोबाइल फोन बरामद किए. पीड़ित नागेंद्र सिंह ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़े: गया में बाइक चोरी की घटना पर पुलिस अलर्ट, पांच चोरों की हुई गिरफ्तारी
जांच में जुटी पुलिस
टिकारी थाने की पुलिस ने बताया कि आज चिरैली गांव निवासी नागेंद्र सिंह के घर में चोरी की घटना की सूचना मिली, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.