ETV Bharat / state

गयाः बोधगया में प्रज्ञाशील नाकाम बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत - पीपरपात्ती मस्तीपुर गांव

घटना स्थल पर पहुंचे बोधगया थाना के एसआई रामषीश सिंह ने बताया कि देखकर तो लग रहा है कि बौद्ध भंते की आत्महत्या हुई है. गले में कपड़े का निशान है हत्या फांसी लगाकर की गई है.

बौद्ध भिक्षु की हत्या
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 3:58 PM IST

गयाः बोधगया थाना क्षेत्र के पीपरपात्ती मस्तीपुर गांव से एक मामला सामने आया है. जहां एक पंचशील ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले बौद्ध भंते नामक बौद्ध भिक्षु की बीती रात किसी ने हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले युवक की हत्या
बौद्ध भंते लगभग 10 वर्षों से बोधगया में पंचशील ब्लाइंड स्कूल में ब्लाइंड बच्चों को कई वर्षों से शिक्षा प्रदान कर रहा था और बिहार के अलग-अलग जिलों से बच्चे आकर उनसे शिक्षा प्राप्त करते थे.

बोधगया में प्रज्ञाशील नाकाम बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत

हत्या का मामला
पंचशील ब्लाइंड स्कूल में कार्यरत खाने बनाने वाली रशोइया का कहना है कि कल किसी व्यक्ति के साथ उनका झगड़ा हो गया था और उसी झगड़े की वजह से रात्रि में इनकी हत्या हुई है. रात्रि में खाना बनाने के बाद भन्ते अपने रूम में खाना खाने चले गए और हमलोग अपने उपर वाले रूम में सोने चले गए. सुबह उठाने गये तो अंदर और बाहर दोनों तरफ से दरवाजा बंद था. काफी कोशिश के बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया. जब अंदर गये तो देखे की भन्ते जी का शव पंखे से लटका हुआ है. हमलोगों ने शव को उतारा और पुलिस इसकी सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल पर पहुंचे बोधगया थाना के एसआई रामाशीष सिंह ने बताया कि देखकर तो लग रहा है कि बौद्ध भंते की आत्महत्या हुई है. गले में कपड़े का निशान है हत्या फांसी लगाकर की गई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मेंडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है.

गयाः बोधगया थाना क्षेत्र के पीपरपात्ती मस्तीपुर गांव से एक मामला सामने आया है. जहां एक पंचशील ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले बौद्ध भंते नामक बौद्ध भिक्षु की बीती रात किसी ने हत्या कर दी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है.

ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले युवक की हत्या
बौद्ध भंते लगभग 10 वर्षों से बोधगया में पंचशील ब्लाइंड स्कूल में ब्लाइंड बच्चों को कई वर्षों से शिक्षा प्रदान कर रहा था और बिहार के अलग-अलग जिलों से बच्चे आकर उनसे शिक्षा प्राप्त करते थे.

बोधगया में प्रज्ञाशील नाकाम बौद्ध भिक्षु की संदिग्ध मौत

हत्या का मामला
पंचशील ब्लाइंड स्कूल में कार्यरत खाने बनाने वाली रशोइया का कहना है कि कल किसी व्यक्ति के साथ उनका झगड़ा हो गया था और उसी झगड़े की वजह से रात्रि में इनकी हत्या हुई है. रात्रि में खाना बनाने के बाद भन्ते अपने रूम में खाना खाने चले गए और हमलोग अपने उपर वाले रूम में सोने चले गए. सुबह उठाने गये तो अंदर और बाहर दोनों तरफ से दरवाजा बंद था. काफी कोशिश के बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया. जब अंदर गये तो देखे की भन्ते जी का शव पंखे से लटका हुआ है. हमलोगों ने शव को उतारा और पुलिस इसकी सूचना दी.

जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल पर पहुंचे बोधगया थाना के एसआई रामाशीष सिंह ने बताया कि देखकर तो लग रहा है कि बौद्ध भंते की आत्महत्या हुई है. गले में कपड़े का निशान है हत्या फांसी लगाकर की गई है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मेंडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी. फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है.

Intro:Body:गया बोधगया थाना क्षेत्र के पीपरपात्ती मस्तीपुर गांव में पंचशील ब्लाइंड स्कूल चलाने वाले बौद्ध भंते प्रज्ञाशील नामक बौद्ध भिक्षु की हत्या बीती रात्रि कर दिया ।
बौद्ध भंते लगभग 10 वर्षों से बोधगया में रहकर पंचशील ब्लाइंड स्कूल के माध्यम से ब्लाइंड बच्चों को कई वर्षों शिक्षा प्रदान कर रहा था । बिहार के अलग-अलग जिलों से बच्चे आकर बौद्ध भंते के पास रहकर शिक्षा प्राप्त करता था हत्या की खबर सुबह में लोगों लगा आस पास के काफी संख्या में लोग सव को देखने के लिए जुट गये
पंचशील ब्लाइंड स्कूल में कार्यरत खाने बनाने वाली रशोइया सुरूति देवी का कहना है कि कल किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया था । और उसी झगड़े की वजह से रात्रि में
उसी के वजह से हत्या किया गया हो रात्रि में खाना बनाने के बाद प्रज्ञाशील भन्ते अपने रूम में खाना खाने चले गए और हमलोग अपने ऊपर वाला रूम में सोने चले गए सुबह होने पर चाय पीने के लिये उठाने गये तो अंदर व बाहर से दरवाजा बंद पड़ा था काफी कोशिश के बाद किसी तरह दरवाजा तोड़ कर खोला गया अंदर गये तो देखे की भन्ते जी का सव पंखे से लटका हुआ है तब हमलोगों ने सव की उतार कर थाना को सूचना दिया
घटना स्थल पर बोधगया थाना के पुलिस जांच कर रहे एसआई रामशीश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टा बौद्ध भंते की आत्महत्या जैसा लग रहा है । गले में कपड़े का निशान है हत्या फांसी लगाकर किया गया है । जिसकी जांच पुलिस कर रही है ।मेंडिकल रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की तहकीकात की जाएगी फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को गया मगध मेडिकल कॉलेज भेजा दिया गया है
बोधगया थाना के पुलिस हर एक बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है मामला जो भी है जल्द खुलासा हो जाएगाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.