गया: भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर संजय सिंह भोक्ता उर्फ राकेश ने रामपुर मोहल्ला स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया है. सब जोनल कमांडर संजय सिंह भोक्ता उर्फ राकेश जिले के छकरबंधा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें: भारतीय सबलोग पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव रंजीत कुमार पांडेय का अपहरण
हत्या का मामला दर्ज
दरअसल, गया और औरंगाबाद जिले में कुल 5 नक्सल से संबंधित मामले दर्ज हैं. जिसमें वर्ष 2018 में आमस थाना काण्ड संख्या- 266/18 आमस चौकीदार राजेश्वर पासवान, ग्राम- रंगनिया की नक्सलियों के माध्यम से हत्या का मामला दर्ज है. डुमरिया थाना कांड संख्या -55/18, 205 कोबरा बटालियन की परिचालनिक टुकड़ी के साथ अभियान के दौरान महजरी, थाना- डुमरिया, गया में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शामिल था. रौशनगंज थाना कांड संख्या-170/18 तहत उपेन्द्र साव को पुलिस मुखबीर बताकर हत्या करने की घटना में भी शामिल था.
जवान हुए थे शहीद
वर्ष 2019 में लुटुआ थाना में भी मामला दर्ज है. पचरूखिया, थाना- मदनपुर, जिला- औरंगाबाद के जंगली क्षेत्र में नक्सलियों के माध्यम से लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में 205 कोबरा जवान रोशन लाल शहीद हुए थे. इसके अतिरिक्त थाना-देव में भी काण्ड संख्या 95/19 तहत नामजद अभियुक्त है.
ये भी पढ़ें: बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
इस मौके पर सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि-
संजय को नक्सलियों ने दिवास्वप्न दिखाए था कि इनकी समस्याओं का निकारण हो जाएगा. इनकी जिंदगी बेहतर हो जाएगी. लेकिन इतने समय तक इंतजार किए फिर भी कुछ सही नहीं हुआ. तब उन्होंने यह निर्णय लिया कि अब उन्हें लौट जाना चाहिए. परिवार के साथ सुरक्षित जिंदगी बितानी चाहिए. यह सब सोचकर संजय ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण के साथ ही इनको बिहार सरकार के माध्यम से जो आत्मसमर्पण एबिलिटी के पॉलिसी है, उसके तहत जो भी समर्थन होगा, वह दिया जाएगा. - हेमंत प्रियदर्शी, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ