गया: वजीरगंज प्रखण्ड में जानवरों को चारा खिलाने के लिए रखे गए पुआल में आग लग गई. जिससे लाखों रुपये का पुआल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने पंप सेट से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया सका. वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें: जमुई: धान के पुआल में लगी आग, हजारों रुपये का नुकसान
नेवारी पुंज में लगी आग
जफरा टोला निवासी अजय प्रसाद के नेवारी पुंज में अचानक आग लग गई. जिसे देखकर आस-पास क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बता दें कि पीड़ित अजय प्रसाद कुट्टी व्यवसायी है. बता दें कि तेज पछुआ हवा के कारण आग बेकाबू हो गया. उसकी लपटें इतनी भयावह थी कि बहुत देर तक ग्रामीण उसे दूर से ही देखते रह गए. मिनी दमकल के पहुंचने पर आग की लपटों को कुछ कम किया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने डीजल और मोटर पम्प से आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया. लेकिन नेवारी को नहीं बचा पाए.
ये भी पढ़ें: खलिहान में आग लगने से पचास बीघा का पुआल जलकर राख
डेढ़ लाख रुपये का नुकसान
ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि आग को बेकाबू होता देख अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई. लेकिन वहां से बड़ा दमकल नहीं आ सका. जिसके कारण पूरा नेवारी जलकर राख हो गया. पीड़ित और समाज सेवी विनोद शर्मा ने बताया कि अगलगी से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.