गया: बिहार के गया में जीतन राम मांझी का कार्यक्रम में मंच टूट (Jitan Ram Manjhi In Gaya) गया. मंच टूटते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में जीतन राम मांझी को बचाया गया. मंच पर इतने कार्यकर्ता लद गए कि मंच धरासाई हो गया. जिसके बाद लोगों को मंच पर से उतारा गया. बता दें कि शहर के गांधी मैदान में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से गरीब जगाओ रैली का आयोजन किया गया था. बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'बीजेपी बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी', सम्राट चौधरी का बड़ा दावा
अफरा-तफरी का माहौलः कार्यकर्म के दौरान धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती गई. कार्यकर्ता भी मंच के ऊपर सवार हो गए, जिस कारण मंच टूट गया. जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बाल-बाल बच गए. बिना काम के मंच पर सवार कार्यकर्ता और नेता को उतार दिया गया. कुछ देर के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोग इधर-उधर दौड़ने लगे.
गांधी मैदान में कार्यक्रमः रविवार को गया के गांधी मैदान में हम पार्टी की गरीब जगाओ रैली हो रही है. इसमें शामिल होने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पहुंचे थे. उनके मंच पर जाने के दौरान काफी संख्या में नेताओं-कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. ज्यादा बोझ पड़ने के कारण बना मंच धंसने लगा और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी डगमगा कर गिरने लगे, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह पकड़ा, जिससे मांझी बाल बाल बच गए नहीं तो जख्मी हो जाते. इस दौरान मांजी हाफते नजर आए. अंगरक्षकों ने उन्हें बचाकर कुर्सी पर बैठाया.
गया में कार्यक्रम का आयोजनः हम पार्टी के इस कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल होने के लिए मगध के क्षेत्र से पहुंचे हैं. कार्यक्रम में काफी भीड़ रही. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गरीब संपर्क यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान रविवार को गया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की इतनी भीड़ बढ़ गई कि मंच ही टूट गया.