ETV Bharat / state

मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर अस्तित्व बचाने का मंडरा रहा खतरा, चुनावी वादे नहीं हो रहे पूरे

author img

By

Published : Mar 27, 2019, 2:59 PM IST

अपने पितरों का तर्पण अर्पण करने पूरे देश और विदेश से लोग आते हैं. दुर्भाग्य है कि उन्हें तर्पण करने के लिए फल्गु नदी में जल तक नहीं मिलता.

फल्गु नदी.

गया : मोक्ष की धरती पर मोक्षदायिनी फल्गु, सुखी व कीचड़ से लथपथ अपने धार्मिक अस्तित्व को 20 से 25 फिट नीचे एक गड्डे में बचा रही है. त्रेतायुग में मां सीता ने सतत सलिला फल्गु को श्रापित किया था. वहीं कलयुग में अततः सलिला को पुनः सतत सलिला बनाने के लिए नेताओं ने हजारों घोषणाएं की. पर, सच्चाई यह है कि घोषणा के अंश भी जमीन पर नहीं उतरा. गया की जनता सवाल पूछ रही है कि मोक्षदायिनी फल्गु कब बनेगी जीवनदायिनी?

युगों-युगों से बहने वाली फल्गु की दुर्दशा, देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं को उदास करती है. धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं का सच देखने के लिए नदी में अपने हाथों से एक से दो फिट खोदते हैं, फिर भी पानी नहीं निकलता है. उनके चेहरे पर हजार सवाल रहते हैं. मां सीता से श्रापित होने से नदी का पानी जमीन के नीचे से बहता था, अब वो भी नहीं दिखता.

संवाददाता सुजीत पांडे की रिपोर्ट.

20 से 25 फिट तक गड्ढा खोदने पर पानी निकलता
मोक्षदायिनी फल्गु नदी सिर्फ गया की जनता के आस्था का केंद्र नहीं है. पूरे देश और विदेश में सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए यह नदी महत्त्व रखता है. अपने पितरों का तर्पण अर्पण करने पूरे देश और विदेश से लोग आते हैं. दुर्भाग्य है कि उन्हें तर्पण करने के लिए नदी में जल तक नहीं मिलता. कुछ लोग 20 से 25 फिट तक गड्ढा खोदकर पानी निकालते हैं. 5-10 रुपये लेकर पिंडदानी को तर्पण करने के लिए पानी देते हैं.

चुनावी एजेंडे में फल्गु नदी
विडंबना तो यह है कि गया की धरती पर कितने नेताओं ने आकर अपने पितरों का तर्पण अर्पण भी किया है. इसकी दुर्दशा से भी अवगत हुए. बावजूद इसके कुछ नहीं किया. स्थानीय नेता चुनावी एजेंडे में फल्गु नदी को लेकर कई वादे और घोषणाएं करते हैं.

falgu river
सूखी पड़ी फल्गु नदी.

न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं हुई पहल
फल्गु नदी सिर्फ पौराणिक आस्थाभर नहीं है. नदी का जल स्तर इतना नीचे जा चुका है कि लोगों के सामने पेयजल का संकट भी उत्पन्न हो गया है. सड़क से न्यायालय तक फल्गु नदी को लेकर आवाज उठाने वाले समाजसेवी बृजनंदन पाठक ने बताया कि अततः सलिला फल्गु को सतत: सलिला बनाने के लिए मेरे द्वारा सड़क से लेकर न्यायालय तक आवाज उठाया गया है. न्यायालय का आदेश भी आ गया है, फिर भी उस पर पहल नहीं हुई.

gaya karmkand
पितरों के लिए कर्मकांड करते लोग.

सिकुड़ती जा रही है फल्गु नदी
अतिक्रमण से फल्गु नदी सिकुड़ती जा रही है. शहर का कूड़ा-कचड़ा निगम द्वारा फल्गु में डंप किया जा रहा है. नाली का पानी फल्गु में बहता है, जिससे कीचड़ से लथपथ फल्गु हो जाती. नेताओं के घोषणा बहुत हुए, आज तक कुछ नहीं हुआ.

falgu river
सूखी पड़ी फल्गु नदी.

वर्षों से है वियर बांध बनाने की मांग
लगभग दो दशक से फल्गु नदी की स्थिति बदतर हो गई है यहां वियर बांध बनाने की मांग वर्षों से हो रही है. इस संबंध में कई बार घोषणाएं भी की गई है, सर्वे हो चुका है पर जमीनी कार्य भी शुरू नहीं हो सका हैं.

गया : मोक्ष की धरती पर मोक्षदायिनी फल्गु, सुखी व कीचड़ से लथपथ अपने धार्मिक अस्तित्व को 20 से 25 फिट नीचे एक गड्डे में बचा रही है. त्रेतायुग में मां सीता ने सतत सलिला फल्गु को श्रापित किया था. वहीं कलयुग में अततः सलिला को पुनः सतत सलिला बनाने के लिए नेताओं ने हजारों घोषणाएं की. पर, सच्चाई यह है कि घोषणा के अंश भी जमीन पर नहीं उतरा. गया की जनता सवाल पूछ रही है कि मोक्षदायिनी फल्गु कब बनेगी जीवनदायिनी?

युगों-युगों से बहने वाली फल्गु की दुर्दशा, देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं को उदास करती है. धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं का सच देखने के लिए नदी में अपने हाथों से एक से दो फिट खोदते हैं, फिर भी पानी नहीं निकलता है. उनके चेहरे पर हजार सवाल रहते हैं. मां सीता से श्रापित होने से नदी का पानी जमीन के नीचे से बहता था, अब वो भी नहीं दिखता.

संवाददाता सुजीत पांडे की रिपोर्ट.

20 से 25 फिट तक गड्ढा खोदने पर पानी निकलता
मोक्षदायिनी फल्गु नदी सिर्फ गया की जनता के आस्था का केंद्र नहीं है. पूरे देश और विदेश में सनातन धर्म में आस्था रखने वालों के लिए यह नदी महत्त्व रखता है. अपने पितरों का तर्पण अर्पण करने पूरे देश और विदेश से लोग आते हैं. दुर्भाग्य है कि उन्हें तर्पण करने के लिए नदी में जल तक नहीं मिलता. कुछ लोग 20 से 25 फिट तक गड्ढा खोदकर पानी निकालते हैं. 5-10 रुपये लेकर पिंडदानी को तर्पण करने के लिए पानी देते हैं.

चुनावी एजेंडे में फल्गु नदी
विडंबना तो यह है कि गया की धरती पर कितने नेताओं ने आकर अपने पितरों का तर्पण अर्पण भी किया है. इसकी दुर्दशा से भी अवगत हुए. बावजूद इसके कुछ नहीं किया. स्थानीय नेता चुनावी एजेंडे में फल्गु नदी को लेकर कई वादे और घोषणाएं करते हैं.

falgu river
सूखी पड़ी फल्गु नदी.

न्यायालय के आदेश के बावजूद नहीं हुई पहल
फल्गु नदी सिर्फ पौराणिक आस्थाभर नहीं है. नदी का जल स्तर इतना नीचे जा चुका है कि लोगों के सामने पेयजल का संकट भी उत्पन्न हो गया है. सड़क से न्यायालय तक फल्गु नदी को लेकर आवाज उठाने वाले समाजसेवी बृजनंदन पाठक ने बताया कि अततः सलिला फल्गु को सतत: सलिला बनाने के लिए मेरे द्वारा सड़क से लेकर न्यायालय तक आवाज उठाया गया है. न्यायालय का आदेश भी आ गया है, फिर भी उस पर पहल नहीं हुई.

gaya karmkand
पितरों के लिए कर्मकांड करते लोग.

सिकुड़ती जा रही है फल्गु नदी
अतिक्रमण से फल्गु नदी सिकुड़ती जा रही है. शहर का कूड़ा-कचड़ा निगम द्वारा फल्गु में डंप किया जा रहा है. नाली का पानी फल्गु में बहता है, जिससे कीचड़ से लथपथ फल्गु हो जाती. नेताओं के घोषणा बहुत हुए, आज तक कुछ नहीं हुआ.

falgu river
सूखी पड़ी फल्गु नदी.

वर्षों से है वियर बांध बनाने की मांग
लगभग दो दशक से फल्गु नदी की स्थिति बदतर हो गई है यहां वियर बांध बनाने की मांग वर्षों से हो रही है. इस संबंध में कई बार घोषणाएं भी की गई है, सर्वे हो चुका है पर जमीनी कार्य भी शुरू नहीं हो सका हैं.

Intro:मोक्ष के धरती पर मोक्षदायिनी फल्गु सुखी व कीचड़ से लथपथ अपने धर्मिक अस्तित्व को 20 से 25 फिट नीचे एक गड्डे में बचा रही है। त्रेतायुग में माँ सीता ने सतत सलिला फल्गु श्रापित किया था वही कलियुग में अततः सलिला को पुनः सतत सलिला बनाने के लिए नेताओं हजारो घोषणा किया था,घोषणा के अंश भी जमीन पर नही उतरा। गया के जनता सवाल पूछ रही मोक्षदायिनी फल्गु कब बनेगा जीवनदायिनी ?


Body:युगों युगों से बहने वाली फल्गु के दुर्दशा से देश -विदेश से आये श्रद्धालुओं को उदास करती है। धार्मिक और पौराणिक मान्यताओं को सच देखने के लिए नदी में अपने हाथो से एक से दो फिट खोदते हैं पानी नही निकलता है। उनके चेहरा पर हजार सवाल रहते हैं माँ सीता से श्रापित होने से नदी के पानी जमनी के नीचे से बहता था अब वो भी नही दिखता था। गया के जनता सवाल पूछ रही नेतागण से मोक्षदायिनी कब बनेगा जीवनदायिनी ।
मोक्षदायिनी फल्गु नदी सिर्फ गया के जनता की आस्था का केंद्र
नहीं है पूरे देश और विदेश में सनातन धर्म मे आस्था का रखने वाले के लिए यह नदी महत्त्व रखता है।अपने पितरों का तर्पण अर्पण करने पूरे देश और विदेश से लोग आते हैं दुर्भाग्य कि उन्हें तर्पण करने के लिए नदी में जल तक नहीं मिलता। कुछ लोग 20 से 25 फिट तक गड्ड खोदकर पानी को एक ड्रम में रखे पांच रुपये और 10 रुपये लेकर पिंडदानी को तर्पण करने के लिए पानी देते हैं।

गया के धरती पर कितने नेताओं ने आकर अपने पितरों का तर्पण और अर्पण भी किया है इसके दुर्दशा से भी अवगत हुए थे। स्थानीय नेता चुनावी एजेंडा में फल्गु नदी को लेकर कई वादे और घोषणाएं करते हैं। यहां की जनता सवाल पूछने के लिए तैयार बैठी है कि मोक्षदायिनी कब बनेगी जीवनदानी। सिर्फ पौराणिक आस्था भर का नहीं है फल्गु ,यहां के जीवन रेखा भी है। अतिक्रमण और प्रदूषण के कारण अस्तित्व खोते जा रही हैं।नदी का जल स्तर इतना नीचे जा चुका है कि लोगों के सामने पेयजल का संकट भी उत्पन्न हो गया है ।चुनाव में नेताओं का जवाब देना होगा इसके लिए उनके पास क्या योजनाएं हैं ?



Conclusion:सड़क से न्यायालय तक फल्गु नदी को लेकर आवाज उठाने वाले समाजसेवी बृजनंदन पाठक ने बताया अततः सलिला फल्गु को सतत:सलिला बनाने के लिए मेरे द्वारा सड़क से लेकर न्यायालय तक आवाज उठाया गया है। न्यायालय का आदेश भी आ गया है फिर भी उस पर पहल नही होता हैं। अतिक्रमण से फल्गु सिकुड़ती जा रही हैं। शहर का कूड़ा-कचड़ा निगम द्वारा फल्गु में डंप किया जा रहा है। नाली की पानी फल्गु में बहता हैं जिससे कीचड़ से लथपथ हो जाती फल्गु, फल्गु मोक्षदायिनी हैं पर गया के लिए जीवन रेखा भी है। नेताओं के घोषणा बहुत हुए आज तक कुछ नही हुआ।

लगभग दो दशक से फल्गु नदी की स्थिति बदतर हो गई है यहां वियर बांध बनाने की मांग वर्षों से हो रही है।इस संबंध में कई बार घोषणाएं भी की गई है, सर्वे हो चुका है पर जमीनी कार्य भी शुरू नहीं हो सका हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.