ETV Bharat / state

गया में जमीन के अंदर से आ रही आवाज, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

गया में पेड़ में आग लगने के बाद अब जमीन के अंदर से आवाज आने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने वहां पर पूजा-पाठ शुरू कर दिया है.

raw
raw
author img

By

Published : Aug 19, 2021, 11:14 AM IST

गया: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में पेड़ से पानी गिरने और पेड़ में आग धधकना का वीडियो खूब वायरल हुआ. अब एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला समाने आया है, जिसे सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे. जी हां गया में अब धरती से आवाज आने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

ये भी पढ़ें:साजिश या सच! नीम के पेड़ में इस साल भी लगी आग, ग्रामीणों के बीच देवी-देवताओं की चर्चा

दरअसल, गया जिले के वजीरगंज और अतरी प्रखंड की सीमा पर स्थित एक खेत में धरती के अंदर से एक अजीबोगरीब आवाज आ रही है. खास बात यह है कि आवाज बीते तीन दिनों से निरंतर आ रही है. धरती के अंदर से आने वाली गड़गड़ की आवाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे धरती के अंदर पानी खौल रहा है.

देखें ये वीडियो

जमीन से इस अजीबोगरीब आवाज के आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. कुछ लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे हैं. इसी के चलते जिस स्थान से आवाज आ रही है वहां कुछ लोग पौसा चढ़ा रहे हैं और अगरबत्ती भी जला रहे हैं. जमीन से आवाज आने की खबर वजीरगंज इलाके में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने धरती से लगातार आवाज निकलने की आवाज सुनी तो पुकार सिंह की जमीन में मामूली गड्ढा खोद कर देखना चाहा लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद गड्ढा खोदे गए स्थान से कुछ दूरी पर फिर से आवाज आने लगी. ये आवाज पिछले तीन दिनों लागातार आ रही है.

धरती के अंदर से पानी खौलने की आवज सुन कुछ लोग इसे देवी-देवता की कृपा कह रहे हैं तो कोई इसे साइंस का हवाला देते हुए धरती के अंदर होने वाली क्रिया-प्रतिक्रिया बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बुधवार को इस घटना की सूचना अतरी प्रखंड के सीओ और गहलौर थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार को दी.

इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने मुआयना किया तो धरती के अंदर से निकल रही आवाज सुन अचरज में पड़ गए. जिसके बाद थाना प्राभारी ने बताया कि उस जगह से आवाज तो आ रही है लेकिन कहां से आ रही है, यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इस बात की सटिक जानकारी कोई भूगर्भ वैज्ञानिक ही दे सकता है.

ये भी पढ़ें:आज से शुरू होगी BJP की 'जन आशीर्वाद यात्रा', केंद्रीय मंत्री RK सिंह करेंगे आगाज

गया: बिहार (Bihar) के गया (Gaya) में पेड़ से पानी गिरने और पेड़ में आग धधकना का वीडियो खूब वायरल हुआ. अब एक बार फिर से एक ऐसा ही मामला समाने आया है, जिसे सुनकर आप अचरज में पड़ जाएंगे. जी हां गया में अब धरती से आवाज आने का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

ये भी पढ़ें:साजिश या सच! नीम के पेड़ में इस साल भी लगी आग, ग्रामीणों के बीच देवी-देवताओं की चर्चा

दरअसल, गया जिले के वजीरगंज और अतरी प्रखंड की सीमा पर स्थित एक खेत में धरती के अंदर से एक अजीबोगरीब आवाज आ रही है. खास बात यह है कि आवाज बीते तीन दिनों से निरंतर आ रही है. धरती के अंदर से आने वाली गड़गड़ की आवाज क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे धरती के अंदर पानी खौल रहा है.

देखें ये वीडियो

जमीन से इस अजीबोगरीब आवाज के आने के बाद वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. कुछ लोग इसे आस्था से भी जोड़कर देख रहे हैं. इसी के चलते जिस स्थान से आवाज आ रही है वहां कुछ लोग पौसा चढ़ा रहे हैं और अगरबत्ती भी जला रहे हैं. जमीन से आवाज आने की खबर वजीरगंज इलाके में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने धरती से लगातार आवाज निकलने की आवाज सुनी तो पुकार सिंह की जमीन में मामूली गड्ढा खोद कर देखना चाहा लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद गड्ढा खोदे गए स्थान से कुछ दूरी पर फिर से आवाज आने लगी. ये आवाज पिछले तीन दिनों लागातार आ रही है.

धरती के अंदर से पानी खौलने की आवज सुन कुछ लोग इसे देवी-देवता की कृपा कह रहे हैं तो कोई इसे साइंस का हवाला देते हुए धरती के अंदर होने वाली क्रिया-प्रतिक्रिया बता रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बुधवार को इस घटना की सूचना अतरी प्रखंड के सीओ और गहलौर थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार को दी.

इस घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने मुआयना किया तो धरती के अंदर से निकल रही आवाज सुन अचरज में पड़ गए. जिसके बाद थाना प्राभारी ने बताया कि उस जगह से आवाज तो आ रही है लेकिन कहां से आ रही है, यह समझ से परे है. उन्होंने कहा कि इस बात की सटिक जानकारी कोई भूगर्भ वैज्ञानिक ही दे सकता है.

ये भी पढ़ें:आज से शुरू होगी BJP की 'जन आशीर्वाद यात्रा', केंद्रीय मंत्री RK सिंह करेंगे आगाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.