गयाः आगामी चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी(दक्षिण बिहार) वीरेंद्र सिंह राठौर प्रमंडल दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस नेता ने गया में दो दिन तक मगध प्रमंडल के सभी जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के बाद मीडिया को बताया कि कांग्रेस 15 मार्च से 'चलो पंचायत कार्यक्रम' का शुरुआत करेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता कौन होगा यह सोनिया गांधी तय करेगी.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सह बिहार प्रभारी (दक्षिण बिहार) वीरेंद्र सिंह राठौर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह मगध क्षेत्र के प्रभारी समीर कुमार सिंह ने मगध क्षेत्र के सभी जिला और प्रखंड अध्यक्षों के साथ बारी-बारी से बैठक की. बैठक में कांग्रेस पार्टी के सांगठनिक और राजनीतिक मजबूती पर जोर दिया गया. वीरेंद्र सिंह राठौर ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने बताया कि चलो पंचायत कार्यक्रम और समर्थन मूल्य सम्मेलन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक होगा. यह सम्मेलन सभी पंचायत में आयोजित होगी इसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष करेंगे.
ये भी पढ़ेंः दंगा प्रभावित इलाके में राहुल गांधी के दौरे पर बिहार में सियासत, BJP-RJD आमने-सामने
महागठबंधन के नेता तेजस्वी के होने के सवाल पर वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा महागठबंधन के नेता कौन होगा ये तय सोनिया गांधी करेगी. महागठबंधन में नीतीश कुमार की एंट्री पर कांग्रेस नेता ने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं. आने वाले समय में क्या परिस्थिति बनती हैं उसके अनुसार तय होगा.