गया: बिहार के गया में एक किला ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया (Smuggler arrested with brown sugar in Gaya) है. जब्त एक किलोग्राम ब्राउन शुगर की कीमत करीब दो करोड़ की आंकी गई है. ब्राउन शुगर गुजरात के अंकलेश्वर से लाया जा रहा था. गिरफ्तार युवक की पहचान गया के बुनियादगंज थाना के रूपसपुर के विवेक कुमार के रूप में की गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें: गया में ढाई करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार
जब्त शुगर की कीमत दो करोड़: गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि एक बाइक से ब्राउन शुगर पिट्ठू बैग में लादकर तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था. बुलेट पर तीन तस्कर सवार थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान को देखकर बुलेट सवार ब्राउन शुगर के तस्कर भागने लगे. तस्करों को भागते देख पुलिस ने कार्रवाई थी और एक को पकड़ लिया, जबकि दो भागने में सफल रहे. 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई है. जिसका अनुमानित मूल्य बाजार में लगभग दो करोड़ रुपए है.
"गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक किलोग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा गया है. जब्त ब्राउन शुगर की कीमत अनुमानित बाजार में करीब 2 करोड़ की आंकी गई है. गिरफ्तार विवेक कुमार के बरामद मोबाइल से कई सबूत मिले हैं. गुजरात के अंकलेश्वर से ब्राउन शुगर को लाया गया था. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -
आशीष भारती, एसएसपी गया
गुजरात के अंकलेश्वर से लाया जा रही थी ब्राउन शुगर: एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार विवेक कुमार का सहयोगी गुजरात राज्य के बारूच जिले के अंकलेश्वर में एक ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करता था. इस मामले में गत महीने मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने अंकलेश्वर में छापेमारी की थी और ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के ठिकाने से 513 किलोग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई थी. जिसका अनुमानित कीमत 1026 करोड़ आंकी गई थी.
गया में खपाने की थी योजना: उन्होंने बताया कि गुजरात में मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स की टीम ने कुछ अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इस क्रम में गिरफ्तार विवेक कुमार का एक सहयोगी जो कि उस ड्रग कंपनी में काम करता था. वहां से 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर लेकर वह गया आया था. यहां खपाने की योजना थी. इसकी सूचना गया पुलिस को मिली तो त्वरित तौर पर टीम गठित कर कार्रवाई की गई और 1 किलोग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की गई है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.