गया(इमामगंज): जिले के नक्सल प्रभावित इलाके इमामगंज प्रखंड अंतर्गत बसेरा गांव के रहने वाले शुभम कुमार पहलवान ने राज्यस्तरीय जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे बिहार को गौरवान्वित किया. ये प्रतियोगिता सहरसा जिले के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
इस जीत के बाद से शुभम कुमार पहलवान को उसके गांव सहित प्रखंड के लोग बधाई दे रहे हैं. इस जीत के बाद शुभम कुमार ने बताया कि वो बचपन से ही पहलवान बनना चाहता था. इस जीत से वो काफी खुश है.
![Shubham won gold in the state level junior wrestling championship](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:37:44:1615874864_rajastriyjuniorkushtichampionshipmainshubhamkumarnegeetagoldmedalnationalchampionshipkeliyehuachinese_15032021205842_1503f_1615822122_896.jpg)
नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बनाई जगह
हालांकि इस जीत से शुभम ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में जगह बनाई है. अब वह नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में बिहार की ओर से प्रतिनिधित्व करेगा.