गया : बिहार के बोधगया में एक विदेशी महिला को दुकानदार द्वारा थप्पड़ मारकर फरार हो जाने का मामला सामने आया (Shopkeeper slapping Tibetan Woman in Bodh Gaya) है. दुकानदार द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद तिब्बती महिला पर्यटक काफी देर तक सिसक-सिसक कर रोती रही. बार-बार अपने गाल पर हाथ रखकर अपना दर्द बताती रही. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें - बोधगया महाबोधि मंदिर में कठिन चीवरदान, बौद्ध भिक्षुओं ने की देश-दुनिया में शांति की प्रार्थना
ठंड में काफी संख्या में आते हैं विदेशी पर्यटक : बोधगया में पर्यटन सीजन ठंड के दिनों में शुरू होता है. पर्यटन सीजन शुरू होते ही काफी संख्या में देसी-विदेशी पर्यटक बोधगया आते (Foreign tourists in Bodh Gaya) हैं. इन दिनों अंतरराष्ट्रीय स्थली बोधगया में पर्यटकों की संख्या अच्छी तादाद में है. किंतु इसके बीच एक विदेशी महिला पर्यटक के साथ थप्पड़ मारे जाने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो 2-3 दिन पुराना बताया जाता है.
गाल पर हाथ रखकर दर्द बताती रही तिब्बती महिला : वीडियो में तिब्बती महिला काफी सिसक-सिसककर रो रही है. लोगों को बता रही है, कि एक दुकानदार ने उसे थप्पड़ मारा और भाग गया. हालांकि उसकी भाषा को एक दूसरी विदेशी महिला समझा कर बता रही है. विदेशी महिला इशारों-इशारों में दुकानदार द्वारा थप्पड़ मारे जाने की घटना बता रही है. यह भी कह रही है, कि यहां के आसपास के दुकानदार उसको पहचानते हैं. हालांकि थप्पड़ मारने वाले की पहचान नहीं हो पाति है. वहीं एक युवक खुद को दुकानदार बताता है, लेकिन थप्पड़ मारने की बात से साफ इनकार करता है और कहता है कि किसी और ने थप्पड़ मारी होगी.
बोधगया गांधी चौक के समीप की घटना : वीडियो के आधार पर सामने आ रहा है कि बोधगया गांधी चौक के पास की यह घटना है. वीडियो में तिब्बत की पर्यटक महिला रो-रोकर अपनी पीड़ा बात रही है. वीडियो में लेडीज कांस्टेबल रो रही महिला से घटना की जानकारी लेती हुई दिखती है और कंप्लेन करने की बात कह रही है.
लमजा खरीदने के दौरान मारा थप्पड़ : वीडियो में वहां पर मौजूद लोगों का कहना है, कि तिब्बती महिला भगवान बुद्ध पर चढ़ाने के लिए लमजा (चादर) खरीदने आई थी. पैसे के लेनदेन को लेकर चादर बेच रहे दुकानदार से उसकी बहस हो गई, जिसके बाद दुकानदार ने थप्पड़ जड़ दिया और भाग निकला. वहीं बोधगया पुलिस इस तरह की जानकारी से या शिकायत से अनभिज्ञता जता रही है.