ETV Bharat / state

कोरोना के दूसरे वेव ने होली के रंग में डाला भंग, रंग-पिचकारी का धंधा हुआ मंदा

कोरोना के दूसरे वेव ने होली को इस बार फीका कर दिया है. रंग-पिचकारी का धंधा बिलकुल मंदा हो गया है. दुकानदारों और लोगों में लॉकडाउन का डर सता रहा है. दुकानदारों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना के केस एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, उससे व्यापार पर बहुत असर पड़ा है.

गया
गया
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:27 PM IST

गया: होली खुशियों का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार पर कोरोना का प्रभाव दिख रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोगो में लॉकडाउन लागू होने का डर समा रहा है. यही वजह है कि गया के थोक मंडी में रंग और पिचकारी की बिक्री पिछले साल की तुलना कम हो रही है. रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटा विक्रेताओं के चेहरों पर मायूसी छा रही है. वहीं, इन दुकानों में पिछले साल की तुलना में कम लोग दिख रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: कोरोना की दस्तक ने होली का रंग किया फीका, होलसेल मंडी से ग्राहक गायब

दरअसल, देश में कोरोना वायरस के दूसरे वेव ने दस्तक दे दी है. एक बार फिर से कोरोना के आंकड़ें प्रतिदिन 50 हजार से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना का बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों में लॉकडाउन लागू होने का डर सता रहा है. वहीं, होली के त्योहार पर कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों के बीच लॉकडाउन लगने के भय ने व्यवसाय पर दोहरी चोट की है. जिसके चलते जिले में रंग-पिचकारी से जुड़े व्यवसाय आधे हो गए हैं.

कारोबार हुआ फीका
गया में रंग और पिचाकारी का कारोबार हुआ फीका

रंग-पिचकारी की ब्रिकी हुई फीकी
वहीं, गया जिले के गुरुआ प्रखण्ड के मथुरापुर के रहनेवाला ग्रामीण दुकानदार रंजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल के तुलना में इस साल रंग-पिचकारी की बिक्री कम है. हमलोग खुदरा विक्रेता एक साथ पिछले साल जैसा सामान नहीं खरीद रहे हैं. सामान की बिक्री होने या मांग होने पर गया के थोक बाजार से सामान खरीदने जाते हैं.

खरीददारी में भारी कमी
खरीददारी में भारी कमी

'कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. कहीं लॉकडाउन लागू हो जाएगा और सारा सामान धरा रह जायेगा'.- रंजीत, दुकानदार

घटाया कारोबार
लॉकडाउन के डर ने घटाया कारोबार

'शहरी क्षेत्र के थोक और खुदरा दुकानदार आ रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से बहुत कम लोग आ रहे हैं, जो लोग ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे है वे लोग पिछले साल के तुलना में बहुत कम रंग और पिचकारी की खरीददारी कर रहे हैं'. मुन्ना कुमार, थोक विक्रेता

बता दें कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत सामूहिक स्थलों पर रंग खेलने की पाबंदी रहेगी. साथ ही होलिका दहन के मौके पर भी कम लोगों के उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कैमूरः होली के बाजार पर दिख रहा कोरोना का असर, सुस्त पड़ा कारोबार

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते स्ट्रेन को देखते हुए होली में भीड़भाड़ पर प्रतिबंध- कंवल तनुज

यह भी पढ़ें: होली पर रंग-गुलाल से करें परहेज, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल: डॉक्टर

यह भी पढ़ें: सबको घर जाना है! होली को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़

गया: होली खुशियों का त्यौहार है लेकिन इस त्यौहार पर कोरोना का प्रभाव दिख रहा है. कोरोना के बढ़ते प्रभाव से लोगो में लॉकडाउन लागू होने का डर समा रहा है. यही वजह है कि गया के थोक मंडी में रंग और पिचकारी की बिक्री पिछले साल की तुलना कम हो रही है. रंग-गुलाल, पिचकारी और मुखौटा विक्रेताओं के चेहरों पर मायूसी छा रही है. वहीं, इन दुकानों में पिछले साल की तुलना में कम लोग दिख रहे हैं.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: कोरोना की दस्तक ने होली का रंग किया फीका, होलसेल मंडी से ग्राहक गायब

दरअसल, देश में कोरोना वायरस के दूसरे वेव ने दस्तक दे दी है. एक बार फिर से कोरोना के आंकड़ें प्रतिदिन 50 हजार से अधिक दर्ज किए जा रहे हैं. कोरोना का बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों में लॉकडाउन लागू होने का डर सता रहा है. वहीं, होली के त्योहार पर कोरोना के बढ़ते मामले और लोगों के बीच लॉकडाउन लगने के भय ने व्यवसाय पर दोहरी चोट की है. जिसके चलते जिले में रंग-पिचकारी से जुड़े व्यवसाय आधे हो गए हैं.

कारोबार हुआ फीका
गया में रंग और पिचाकारी का कारोबार हुआ फीका

रंग-पिचकारी की ब्रिकी हुई फीकी
वहीं, गया जिले के गुरुआ प्रखण्ड के मथुरापुर के रहनेवाला ग्रामीण दुकानदार रंजीत कुमार ने बताया कि पिछले साल के तुलना में इस साल रंग-पिचकारी की बिक्री कम है. हमलोग खुदरा विक्रेता एक साथ पिछले साल जैसा सामान नहीं खरीद रहे हैं. सामान की बिक्री होने या मांग होने पर गया के थोक बाजार से सामान खरीदने जाते हैं.

खरीददारी में भारी कमी
खरीददारी में भारी कमी

'कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर लोगों में डर बना हुआ है. कहीं लॉकडाउन लागू हो जाएगा और सारा सामान धरा रह जायेगा'.- रंजीत, दुकानदार

घटाया कारोबार
लॉकडाउन के डर ने घटाया कारोबार

'शहरी क्षेत्र के थोक और खुदरा दुकानदार आ रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से बहुत कम लोग आ रहे हैं, जो लोग ग्रामीण क्षेत्र से आ रहे है वे लोग पिछले साल के तुलना में बहुत कम रंग और पिचकारी की खरीददारी कर रहे हैं'. मुन्ना कुमार, थोक विक्रेता

बता दें कि सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत सामूहिक स्थलों पर रंग खेलने की पाबंदी रहेगी. साथ ही होलिका दहन के मौके पर भी कम लोगों के उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कैमूरः होली के बाजार पर दिख रहा कोरोना का असर, सुस्त पड़ा कारोबार

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के बढ़ते स्ट्रेन को देखते हुए होली में भीड़भाड़ पर प्रतिबंध- कंवल तनुज

यह भी पढ़ें: होली पर रंग-गुलाल से करें परहेज, सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल: डॉक्टर

यह भी पढ़ें: सबको घर जाना है! होली को लेकर पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.