ETV Bharat / state

Gaya Crime : गया में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी, घर पर बुलाकर विद्यालय संचालक ने की हरकत - परीक्षा जानकारी देने के बहाने छात्रा से छेड़खानी

गया में परीक्षा की जानकारी देने के बहाने स्कूली छात्रा को बुलाकर विद्यालय के संचालक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष के मुताबिक शिक्षक ने स्कूली छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसा कर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया.

गया में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी
गया में स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 2:32 PM IST

गयाः बिहार के गया में स्कूली छात्रा को परीक्षा की जानकारी देने के बहाने घर बुलाकर स्कूल के संचालक ने उससे छेड़खानी की. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. मामले की एफआईआर गया के मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई है. मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढे़ंः jamui crime news: सदर अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने परिजनों को बताई पूरी घटनाः जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में संचालित एक निजी स्कूल के संचालक ने अपने विद्यालय की एक छात्रा को बहाने से बुलाया. परीक्षा संबंधी जानकारी देने के बहाने से बुलाकर विद्यालय के संचालक ने उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. जानकारी के बाद परिजन पीड़िता को लेकर मुफस्सिल थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकीः इस घटना की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में रोष व्याप्त है. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रेम जाल में फंसा कर की गई छेड़छाड़; इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद बताते हैं, कि एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसे घर बुलाकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"आरोपित शिक्षक ही निजी विद्यालय का संचालक है, अभी इस मामले पर कुछ स्पष्ट नहीं किया जा सकता है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है"- रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष

गयाः बिहार के गया में स्कूली छात्रा को परीक्षा की जानकारी देने के बहाने घर बुलाकर स्कूल के संचालक ने उससे छेड़खानी की. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. मामले की एफआईआर गया के मुफस्सिल थाने में दर्ज की गई है. मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढे़ंः jamui crime news: सदर अस्पताल में महिला स्वास्थ्यकर्मी से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने परिजनों को बताई पूरी घटनाः जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में संचालित एक निजी स्कूल के संचालक ने अपने विद्यालय की एक छात्रा को बहाने से बुलाया. परीक्षा संबंधी जानकारी देने के बहाने से बुलाकर विद्यालय के संचालक ने उसके साथ छेड़खानी की. इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों को आपबीती बताई. जानकारी के बाद परिजन पीड़िता को लेकर मुफस्सिल थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया.

मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकीः इस घटना की प्राथमिकी मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में रोष व्याप्त है. पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है.

प्रेम जाल में फंसा कर की गई छेड़छाड़; इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद बताते हैं, कि एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसे घर बुलाकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

"आरोपित शिक्षक ही निजी विद्यालय का संचालक है, अभी इस मामले पर कुछ स्पष्ट नहीं किया जा सकता है. मामले की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है"- रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.