गया: बिहार के गया में अभिनेता संजय दत्त पहुंचे हैं. गया एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त विष्णुपद मंदिर के लिए रवाना हुए , जहां वे अपने पितरों का पिंडदान करेंगे. जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता संजय दत्त के साथ तीन और लोग हैं. वहीं अयोध्या जाने के सवाल पर कहा कि जरूर जाएंगे. उन्होंने जय श्री राम के जयकारे लगाए.
गया पहुंचे संजय दत्त: संजय दत्त गया में थोड़ी देर रुकने के बाद रवाना हो जाएंगे. संजय दत्त विष्णुपद मंदिर में पितरों के निमित्त पिंडदान करेंगे. वहीं फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने जय श्री राम का भी जयकारे लगाए और कहा कि वे अयोध्या जरूर जाएंगे. बता दें कि गया एयरपोर्ट पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को दोपहर में पहुंचे. गया एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद वे विष्णुपद मंदिर के लिए रवाना हो गए.
संजय दत्त करेंगे पिंडदान : फिल्म अभिनेता संजय दत्त पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने पिता समेत अन्य पितरों पूर्वजों का पिंडदान करने गया को पहुंचे हैं. अपने पितरों के पिंडदान के लिए वे विष्णु पर मंदिर को पहुंचे हैं और पिंडदान का कर्मकांड किया. गयापाल पंडा के द्वारा पिंडदान कराया गया. संजय दत्त अपने पिता समेत पितरों के मोक्ष की प्राप्ति के लिए गया आए हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे संजय दत्त!: वही संजय दत्त के आगमन को लेकर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. काफी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती एयरपोर्ट पर थी. संजय दत्त एयरपोर्ट पर पहुंचे और विष्णुपद के लिए रवाना हो गए. वहीं फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने बताया कि वह अपने पिता समेत पितरों का पिंडदान करने को गया जी को पहुंचे हैं.
हिंदू धर्म में पिंडदान का बड़ा महत्व: बता दें कि हिंदू धर्म में पिंडदान का बड़ा महत्व है. गया में हर साल आश्विन महीने में पितृपक्ष मेले का आयोजन किया जाता है. इस दौरान देशभर से श्रद्धालु गया पहुंचते हैं और अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान और तर्पण करते हैं. विदेशी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में यहां पिंडदान करने पहुंचते हैं.
इसे भी पढ़ें-
Gaya Pitru Paksha Mela का 14वां दिन आज, भीमगया, गोप्रचार और गदालोल में पिंडदान का विधान