गया: कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा है. सभी देश अपने-अपने स्तर से इसके संक्रमण को रोकने में लगे हैं. इसी बीच सूबे में पहली बार गया शहर में ड्रोन से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा. नगर निगम बुधवार से शहर के प्रभावित इलाकों में ड्रोन से सेनिटाइजेशन का काम शुरू करेगा. इस संबंध में मंगलवार को नगर निगम सभागार में बैठक की गई.
मेयर विरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के हर गली मोहल्ले को सैनिटाइज करने के लिए गया नगर निगम तत्परता से काम कर रही है. कई जगहों पर सैनिटाइज गैलरी भी बनाई गई है. लेकिन अब शहर के सभी मकानों को सैनिटाइज करने लिए नगर निगम ने एक नई पहल की है. शहर में अब ड्रोन से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाएगा.
बुधवार से शुरू होगा काम
ड्रोन से सैनिटाइजेशन का काम बुधवार से शहर के गुरुद्वारा रोड से शुरू किया जाएगा. इसी रोड में एक कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति मिला था. निगम बुधवार की सुबह ड्रोन से पूरे क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का काम शुरु करेगा. इसके अलावा मेडिकल पहाड़पुर में भी ड्रोन से सेनेटाइज कर सुरक्षित क्षेत्र बनाया जाएगा. इसके बाद 53 वार्डो में यह काम लॉक डाउन कि अवधि तक किया जाएगा.
गर्मी में पेयजल का ना हो संकट
साथ ही इस बैठक में जलापूर्ति को लेकर विशेष चर्चा कि गई. इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने संबंधित पदाधिकारी राकेश कुमार से खराब पड़े मिनी जलापूर्ति केन्द्र, चापाकल, प्याऊ को ठीक कराने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी की शुरुआत हो गयी है. यह ध्यान रहे कि पेयजल का संकट ना हो. इसके लिए अभी से काम शुरु कर दें.