ETV Bharat / state

गया में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, ASI समेत पांच घायल - बालू का अवैध कारोबार

अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने पहुंची पुलिस की टीम पर गया में बालू माफियाओं ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. इस हमले में एएसआई समेत पांच कर्मी घायल हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस टीम पर किया हमला,
पुलिस टीम पर किया हमला,
author img

By

Published : Sep 1, 2021, 4:43 AM IST

गयाः बिहार के गया (Gaya In Bihar) जिले में सरकार के द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर रोक होने के बावजूद बालू माफिया बालू का उठाव और बिक्री कर रहे हैं. इस बीच जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी बालू के अवैध कारोबार (Illigal Sand Mining) पर रोक लगाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची तो बालू माफियाओं ने पुलिसबलों पर ही हमला (Attack on Police Team) बोल दिया. इस हमले में एएसआई (ASI) समेत पांच जवान घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

दरअसल, बंदउवा गांव में ढाढर नदी से बालू तस्करी की सूचना फतेहपुर थाना की पुलिस को मिली थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मौका पर पहुंचने के बाद पुलिस के जवानों ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा. ट्रैक्टर को पुलिस के जवान थाने लाने में लगे थे लेकिन इसी दौरान आस-पास छिपे बालू माफियाओं ने उनपर हमला बोल दिया.

तस्करों ने पुलिस के जवानों पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. अचानक से ईंट-पत्थर फेंके जाने से जवान कुछ समझ नहीं पाए और देखते देखते फतेहपुर थाना के एएसआई समेत पांच जवान घायल हो गए. पांचों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें- देखते रह गए पुलिस वाले... थाने में ही सनकी पति ने ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि सरकार के आदेश का उल्लंघन कर बालू तस्कर बालू का उठाव कर बिक्री कर रहे थे. बंदउवा गांव से इसकी सूचना मिली थी बालू तस्कर दर्जनों ट्रैक्टर से बालू का ढुलाई कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल के द्वारा बालू लदे एक ट्रैक्टर को बंदउवा गांव से पकड़ा गया.

इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वाहन के चक्के का हवा खोल दिया गया. मोबिल ऑयल को भी गिरा दिया. इतना ही पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिए. घटना में थाना के मुंशी समेत पांच जवान घायल हुए हैं. बालू तस्करों एवं हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गयाः बिहार के गया (Gaya In Bihar) जिले में सरकार के द्वारा नदियों से बालू के उठाव पर रोक होने के बावजूद बालू माफिया बालू का उठाव और बिक्री कर रहे हैं. इस बीच जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी बालू के अवैध कारोबार (Illigal Sand Mining) पर रोक लगाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची तो बालू माफियाओं ने पुलिसबलों पर ही हमला (Attack on Police Team) बोल दिया. इस हमले में एएसआई (ASI) समेत पांच जवान घायल हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- वैशाली में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया हमला, पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

दरअसल, बंदउवा गांव में ढाढर नदी से बालू तस्करी की सूचना फतेहपुर थाना की पुलिस को मिली थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. मौका पर पहुंचने के बाद पुलिस के जवानों ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को भी पकड़ा. ट्रैक्टर को पुलिस के जवान थाने लाने में लगे थे लेकिन इसी दौरान आस-पास छिपे बालू माफियाओं ने उनपर हमला बोल दिया.

तस्करों ने पुलिस के जवानों पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. अचानक से ईंट-पत्थर फेंके जाने से जवान कुछ समझ नहीं पाए और देखते देखते फतेहपुर थाना के एएसआई समेत पांच जवान घायल हो गए. पांचों घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें- देखते रह गए पुलिस वाले... थाने में ही सनकी पति ने ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला

फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज राम ने बताया कि सरकार के आदेश का उल्लंघन कर बालू तस्कर बालू का उठाव कर बिक्री कर रहे थे. बंदउवा गांव से इसकी सूचना मिली थी बालू तस्कर दर्जनों ट्रैक्टर से बालू का ढुलाई कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस दल के द्वारा बालू लदे एक ट्रैक्टर को बंदउवा गांव से पकड़ा गया.

इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस वाहन के चक्के का हवा खोल दिया गया. मोबिल ऑयल को भी गिरा दिया. इतना ही पुलिसकर्मियों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिए. घटना में थाना के मुंशी समेत पांच जवान घायल हुए हैं. बालू तस्करों एवं हमलावरों की पहचान कर ली गई है. उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.