गया: आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने मॉब लिंचिंग को लेकर दिए गए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में भड़काऊ भाषण देने से बचना चाहिए, अन्यथा समाज में हिंसा फैल सकती है.
इंद्रेश कुमार ने ओवैसी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया. दरअसल, ओवैसी ने कहा था कि अगर पीएम मोदी इस बात से सहमत हैं कि अल्पसंख्यक भय में रहते हैं, तो उन्हें पता होना चाहिए कि अखलाक की हत्या करने वाले लोग उनकी चुनावी जनसभा में सामने बैठे थे.
'पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में है'
आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान का आस्तित्व खतरे में है. चीन भी लगातार पाकिस्तान पर गिद्ध नजर टिकाए हुए है. वहीं, ओवैसी के मॉब-लीचिंग वाले बयान पर इंद्रेश ने कहा कि ओवैसी के विचार दुर्भाग्यपूर्ण हैं, वह हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. ओवैसी पीएम मोदी को लेकर जो बयान दे रहे हैं, वह बकवास है. उन्होंने ओवैसी को हिदायत दी कि भड़काऊ भाषण देना बंद करें.
'राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया जारी है'
राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. भव्य राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया चल रही है. देश के मुसलमान भी यही चाहते हैं. बता दें कि जिले में धर्म संस्कृति संगम के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यह कार्यक्रम जिला स्थित शांति निकेतन एकेडमी परिसर में आयोजित हुआ था.