ETV Bharat / state

गया: RPF ने 12 लाख से अधिक का सोना किया जब्त, 2 लोग गिरफ्तार - etv bharat news

गया में आरपीएफ ने भारी मात्रा में सोना बरामद किया (RPF recovers huge amount of gold in Gaya) है. आरपीएफ की कार्रवाई में कोलकाता से लाया जा रहा 12 लाख से अधिक रुपए का सोना बरामद हुआ है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इंस्पेक्टर आरपीएफ अजय प्रकाश ने बताया कि हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस पर यात्रा कर कोलकाता से आरोपी आभूषण ला रहे थे. मौके पर सोना से संबंधित कोई वैध पेपर नहीं दिया गया, जिसके बाद सोना को जब्त कर लिया गया.

गया में आरपीएफ ने भारी मात्रा में सोना किया बरामद
गया में आरपीएफ ने भारी मात्रा में सोना किया बरामद
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 11:07 PM IST

गया: बिहार के गया में आरपीएफ की कार्रवाई में साढे बारह लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण के साथ 2 लोगों को पकड़ा गया है. आरपीएफ की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों ने वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. सोना को कोलकाता से लाया जा रहा था. भीड़ के मद्देनजर निगरानी रख रही थी तभी आरपीएफ की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश (Gaya RPF Inspector Ajay Prakash) ने बताया कि छठ पूजा की भीड़ को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी की जा रही थी. इसी क्रम में गाड़ी सं0- 12323 अप हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं.- 01 पर समय 01:54 बजे आयी.

ये भी पढ़ें- कोलकाता एयरपोर्ट पर 56 लाख के सोने के साथ यात्री पकड़ा गया

'हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं.- 01 से दो व्यक्ति उतर कर तेजी से स्टेशन से बाहर निकलने के लिए हावड़ा इन्ड फुटओवर ब्रिज रैम्प पर चढने लगे. किन्तु आरपीएफ को अचानक देख कर सकपका गए तथा छुपने का प्रयास किया. शक होने पर वहीं पर उनलोगों को रोक कर पूछताछ करने लगे. इसके बाद थाने में ले जाकर तलाशी ली गई, तो सोना की बरामदगी हुई.' - अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर

पकड़े गए दोनों लोग गया के रहने वाले हैं : इंस्पेक्टर आरपीएफ अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़ें गए लोग गया के रहने वाले हैं. राजकुमार वर्मा पंतनगर थाना विष्णुपद के पीठू बैग में 216.57 ग्राम तथा बन्टी कुमार बाइपास, नई सड़क थाना विष्णुपद जिला गया के बैग से 50.4 ग्राम आभूषण बरामद किए गए, जिसका अनुमानित मूल्य 12.50 लाख रूपये आंकी गई है. ये गाड़ी सं0 12323 अप हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस पर यात्रा कर कोलकाता से आभूषण ला रहे थे. मौके पर सोना से संबंधित कोई वैध पेपर नहीं बताया गया, जिसके बाद सभी सामानों को इलेक्ट्राॅनिक माप यंत्र व सामान पर लगे टैग के अनुसार अंकित वजन की माप कर जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग को भी जानकारी दी गई है. अग्रतर कार्रवाई जारी है.

गया: बिहार के गया में आरपीएफ की कार्रवाई में साढे बारह लाख मूल्य के स्वर्ण आभूषण के साथ 2 लोगों को पकड़ा गया है. आरपीएफ की टीम दोनों से पूछताछ कर रही है. दोनों ने वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया है. सोना को कोलकाता से लाया जा रहा था. भीड़ के मद्देनजर निगरानी रख रही थी तभी आरपीएफ की टीम ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश (Gaya RPF Inspector Ajay Prakash) ने बताया कि छठ पूजा की भीड़ को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी की जा रही थी. इसी क्रम में गाड़ी सं0- 12323 अप हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं.- 01 पर समय 01:54 बजे आयी.

ये भी पढ़ें- कोलकाता एयरपोर्ट पर 56 लाख के सोने के साथ यात्री पकड़ा गया

'हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस प्लेटफार्म सं.- 01 से दो व्यक्ति उतर कर तेजी से स्टेशन से बाहर निकलने के लिए हावड़ा इन्ड फुटओवर ब्रिज रैम्प पर चढने लगे. किन्तु आरपीएफ को अचानक देख कर सकपका गए तथा छुपने का प्रयास किया. शक होने पर वहीं पर उनलोगों को रोक कर पूछताछ करने लगे. इसके बाद थाने में ले जाकर तलाशी ली गई, तो सोना की बरामदगी हुई.' - अजय प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर

पकड़े गए दोनों लोग गया के रहने वाले हैं : इंस्पेक्टर आरपीएफ अजय प्रकाश ने बताया कि पकड़ें गए लोग गया के रहने वाले हैं. राजकुमार वर्मा पंतनगर थाना विष्णुपद के पीठू बैग में 216.57 ग्राम तथा बन्टी कुमार बाइपास, नई सड़क थाना विष्णुपद जिला गया के बैग से 50.4 ग्राम आभूषण बरामद किए गए, जिसका अनुमानित मूल्य 12.50 लाख रूपये आंकी गई है. ये गाड़ी सं0 12323 अप हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस पर यात्रा कर कोलकाता से आभूषण ला रहे थे. मौके पर सोना से संबंधित कोई वैध पेपर नहीं बताया गया, जिसके बाद सभी सामानों को इलेक्ट्राॅनिक माप यंत्र व सामान पर लगे टैग के अनुसार अंकित वजन की माप कर जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया गया. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में आयकर विभाग को भी जानकारी दी गई है. अग्रतर कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.