गया: जिले के विसार तालाब मोहल्ला स्थित कार्यालय में रोलोसपा जिला इकाई की बैठक की गई. बैठक के दौरान प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया. इस दौरान रोलोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर प्रो. सुबोध कुमार ने राज्य में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में आमरण अनशन पर बैठने की बात कही.
'विभिन्न वर्गों के लोग होंगे शामिल'
राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. सुबोध कुमार ने कहा कि 26 नवंबर को संविधान दिवस है. इसी दिन से बिहार में शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु रालोसपा का आमरण अनशन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि आमरण अनशन में जिले से हजारों की संख्या कार्यकर्ता शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से अनशन में शामिल होने की बात कहीं.
यह भी पढ़े- गांधी संकल्प रथ पहुंचा भोजपुर, लोकगीतों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों को लेकर किया जागरूक
'हजारों की संख्या में शामिल होंगे कार्यकर्ता'
वहीं, रालोसपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश दयाल ने कहा कि जिले के 24 प्रखंडों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अनशन में शामिल होंगे. शिक्षा में जो लगातार गिरावट हो रही है, उसके विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है. समाज के सभी वर्गों के लोगों को आने का आह्वान किया गया है. इसके लिए सिर्फ गया शहर ही नहीं बल्कि जिले के सभी प्रखंडों में भी लगातार लोगों से संपर्क किया जा रहा है.