गया: आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत बुधवार को बोधगया पहुंचे. वहां उन्होंने मृत सीएसपी संचालक रशीद खान के परिजनों से मुलाकात की. मौके पर उन्होंने बिहार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता जताई. साथ ही नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. दरअसल, सोमवार को सीएसपी संचालक रशीद खान से अपराधियों ने सरेराह लूटपाट की और गोली मारकर फरार हो गए.
पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे आरजेडी विधायक ने इस घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में जिस तरह से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, वो चिंता का विषय है. नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. वरीय अधिकारी पेपर वर्क में बिजी हैं और पुलिस केवल शराब पकड़ने में लगी हुई है. यही आज का संविधान है.
नीतीश कुमार को पत्र लिख, करूंगा जांच की मांग
विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि अभी विधानसभा सत्र चल रहा है. वे विधानसभा सत्र में इस बात को रखेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मामले पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने के कहेंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि वारदात के पीछे दोषी कोई भी हो, उसे किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया रोहतास, वर्चस्व को लेकर की गई 50 राउंड फायरिंग
अपराधियों ने दिनदहाड़े मारी गोली
बीते सोमवार को फतेहपुर थाना क्षेत्र के करियादपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक रशीद खान को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसमें उनकी मौत हो गई. वह गया से पैसे लेकर वापस लौट रहे थे. तभी अपराधियों ने उनके पास से 5 लाख रुपये भी लूट लिये. इस दौरान उसका दोस्त संदीप मांझी किसी तरह जान बचाकर भाग गया.