गया: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 व विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुई. इस दौरान जिले के पदाधिकारी व कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कार्यकर्ताओं को टिप्स दिये.
इसे भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2024: 'हमने कोई घोषणा नहीं की..मुंबई कमेटी तय करेगी..' सीटों के सवाल पर अखिलेश सिंह का यू टर्न
"आने वाले चुनाव में राजद और महागठबंधन की जीत कैसे हो, इसे लेकर हमलोग चर्चा कर रहे हैं. चुनाव को पूरी मजबूती के साथ हमलोग लड़ेंगे, ताकि समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल सकें."- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री
धर्म और जाति के नाम पर लड़ाया जा रहा: कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि आज युवा बेरोजगार है. धर्म और जाति के नाम पर उन्हें लड़ाया जा रहा है. देश की आजादी सभी ने मिलकर लड़ी थी, लेकिन वर्तमान समय में गरीबों और दलितों की उपेक्षा की जा रही है. उनको सुनने वाला कोई नहीं है. आजादी की खुशबू कायम रहे, इसी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज युवा लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है.
पार्टी मजबूत करने पर चर्चाः राजद जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई ने कहा कि आज की बैठक में पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्हें चुनाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. पार्टी बूथ स्तर तक कैसे मजबूत हो, इस पर चर्चा की गई है. पार्टी की मजबूती को लेकर भी चर्चा हुई है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजद और महागठबंधन के जो भी प्रत्याशी होंगे, हम लोग उन्हें जिताने का काम करेंगे.
ये रहे मौजूदः इस मौके पर एमएलसी रिंकू यादव, राजद विधायक विनय कुमार यादव, पूर्व विधायक समता देवी, पूर्व सांसद राजेश कुमार मांझी, वरिष्ठ कार्यकर्ता उजैर खान, जिला महासचिव जितेंद्र यादव, आकाश पासवान सहित सैकड़ों मौजूद रहे.