गया: कोरोना की दूसरी लहर ( Second Wave of Corona ) में गया जिले में करीब 200 लोगों की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य समिति ने जारी किया था लेकिन दो दिन से मौतों का आंकड़ा 300 के करीब स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर दिख रहा है, जबकि इधर तीन सप्ताह से कोरोना ( Corona ) से दस से भी कम मौत हुई है.
ये भी पढें- पटना के IGIMS में 3 मरीजों की हुई मौत, 1 ब्लैक फंगस से ग्रसित
मौतों की संख्या में उल्टफेर
दरअसल, बिहार में मौतों के आंकड़े अचानक से काफी बढ़े हैं. इसी क्रम में गया जिला भी अछूता नहीं रहा है. यहां भी मौतों के आंकड़े एक दिन में 184 से 275 हो गए. यानी गुरुवार तक गया जिले में कोरोना से होने वाले मौतों का आंकड़ा 184 था, जो अचानक बढ़कर शुक्रवार को 275 तक पहुंच गया. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि गया में होम आइसोलेशन और निजी अस्पतालों में हुई मौतों के आंकड़े पूर्व से नहीं जोड़े गए थे.
ये भी पढें- बोले माले विधायक गोपाल रविदास- 'कोरोना काल में अन्य बीमारियों से मरने वालों के आश्रितों को भी मिले मुआवजा'
तीन सप्ताह में दस से कम मौतें
गया जिले में तीन सप्ताह में दस से कम मौतें हुईं हैं और शुक्रवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई, फिर भी मौतों का आंकड़ा शुक्रवार को 91 दर्ज किया गया है. एक दिन में 91 मौत के आंकड़े के सवाल पर सिविल सर्जन डॉ कमल किशोर राय ने बताया कि कई लोगों की मौत होने के बाद उनके संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल रही थी तो किसी का डेथ सर्टिफिकेट नहीं था. इसके कारण पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ था. अब आंकड़ा लेने के बाद पोर्टल पर अपलोड किया गया है.
ये भी पढें- कोरोना वैक्सीनेशन: पूर्व मध्य रेलवे में समस्तीपुर डिवीजन सबसे आगे, 94.22% ने लिया टीका
राज्य में मौतों के आकड़ों पर उठ रहे सवाल
बिहार में कोरोना से मौतों के आकड़ों को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठा रहा है. कोरोना ( Corona ) की दूसरी लहर में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर शुरू से ही सवाल उठ रहा है. पटना हाईकोर्ट ( Patna High Court ) ने भी सरकार को फटकार लगाते हुए, मौतों के सटीक आंकड़ों की जानकारी मांगी. कोर्ट की फटकार के बाद सरकार ने जो आंकड़े पेश किये. उसकी चर्चा चहुंओर शुरू हो गई.
ये भी पढें- पटना AIIMS में कोरोना से 2 लोगों की मौत, 3 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि
नए रिपोर्ट में 3951 मौत अधिक दर्ज
सरकार की ओर से पेश किये गये रिपोर्ट में अचानक 3951 मौत अलग से दर्ज कराई गई. एक दिन में सरकारी डाटा ( Covid Death Data ) में मौतों का आंकड़ा जो 5424 था, वह एकाएक बढ़कर 9375 हो गया. लेकिन अब भी सरकार की ओर से जारी इस आंकड़े पर पर भी कोर्ट को भरोसा नहीं है.