गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. एनडीए से लोजपा ने जेडीयू के वैचारिक मतभेद का हवाला देकर खुद को अलग कर लिया. इसको लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि लोजपा ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है. गठबंधन से अलग होना लोजपा का अपना एंगल हो सकता है. एनडीए में जब सब लोग हैं तो सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लोजपा कह रही है कि जहां बीजेपी के उम्मीदवार होंगे वहां वो उम्मीदवार नहीं उतारेगी लेकिन जहां जेडीयू या हम के उम्मीदवार होंगे वहां वो उम्मीदवार उतारेगी. ये तो उचित नहीं है. लोजपा का चरित्र अभी गुड़ खाएंगे और गुलगुला से परहेज करेंगे जैसी हो गई है.
लोजपा कर रही है अनैतिक कार्य
इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने कहा कि अगर अभी रामविलास पासवान स्वस्थ रहते तो ऐसी समस्या उतपन्न नहीं होती. वो जमीनी और सुलझे हुए नेता हैं. वो ऐसा फैसला कभी नहीं करते. अभी लोजपा अनैतिक कार्य कर रही है.
जेडीयू नेताओं में है नाराजगी
बता दें कि जब से लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ने का एलान किया है, तब से जेडीयू में नाराजगी चल रही है. जेडीयू नेता चिराग के फैसले को गलत बता रहे हैं.