गया: जिले के टिकारी विधानसभा क्षेत्र के कोंच प्रखंड के कावरगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशी सुमंत कुमार के पक्ष में वोट मांगे. इस मौके पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, कैप्टन अजय यादव और तारिक अनवर भी शामिल हुए. राज बब्बर को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
10 लाख नौकरी देने का वादा करेंगे पूरा
राज बब्बर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को 10 लाख नौकरी देने की बात करने पर वो लोग इसका मजाक उड़ाते हैं. मुझे बहुत अफसोस है कि उस गद्दी पर बैठकर मजाक उड़ाते हैं. महागठबंधन की सरकार बनेगी तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख लोगों को रोजगार देने पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. राज बब्बर ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरी नहीं मिली तो मेरे घर पर धरना देना.
'जनता से जो वादा किया उसे पूरा किया'
राज बब्बर ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और पंजाब इन चार राज्यों में हमारी सरकार बनी थी. जहां राहुल गांधी ने कहा था कि जैसे ही हमारे मुख्यमंत्री शपथ लेंगे हम किसानों वाला कानून पास कर देंगे. उसी दिन हमारे नेताओं ने उस कानून के लिए हस्ताक्षर किया और उसे पूरा किया.
'बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार'
राज बब्बर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि पिछले बार भी वो काफी उत्साहित थे. लेकिन इस बार उससे भी ज्यादा उत्साह महागठबंधन के कार्यकर्ता और नेताओं में है. बिहार में महागठबंधन की सरकार ही बनेगी.
अठावले ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में की सभा
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा की. अठावले ने लोगों से टिकारी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी डॉ.शिवनारायण मिश्रा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने अपनी तुकबंदी शैली में कहा कि उनकी पार्टी नीतीश सरकार की मदद करेगी.