गया: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. फिर भी अन्य राज्यों से मजदूर और लोगों के आने का सिलसिला जारी है. इसी कारण से जिले में आने वाले बाहरी लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर और आश्रय गृह बनाया गया है.
बता दें कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के बारे में जानकर सीएम नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने इस तरह आने वाले लोगों को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वो बाहर से आने वाले लोगों के लिए कैंप बनवाए. जिले में बाराचट्टी, आमस और डोभी में कैम्प के रूप में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है.
लोगों के लिए समुचित व्यवस्था
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया जिला सीमावर्ती क्षेत्र है. यहां लोग अलग-अलग राज्यों से आ रहे है और याहं से गुजर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जीटी रोड के पास बाराचट्टी, आमस, और डोभी में कैम्प बनाया गया है. इन कैंपों में बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल जांच किया जा रहा है. उनके लिए खाने और रहने का इंतजाम किया गया है. साथ ही जो लोग जाना चाहते हैं उनको मेडिकल जांच करवा कर बस के जरिए उनके जिले में भेजा जा रहा है.
काम नहीं मिलने के कारण घर लौट रहे मजदूर
लॉक डाउन के कारण बाहर में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा था. इससे उनको खाने के लाले पड़ने लगे. वो लोग अपने घरों के लिए निकल पड़े. यातायात बंद होने के बावजूद भी वो सबा पैदल ही अपने-अपने घरों के लिए निकल गए.