गया : बिहार के गया (Gaya) जिले में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की अविलंब रिहाई (Release Pappu Yadav) को लेकर जाप कार्यकर्ताओं (Jap Worker Protest) ने करो-मरो, जेल भरो के नारों के साथ रविवार को पटना के लिए रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार ( CM Nitish ) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि साजिश के तहत जाप सुप्रीमो व गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को नीतीश सरकार ने गिरफ्तार कराकर जेल भेजा है.
पटना में देंगे गिरफ्तारी
पटना रवाना होने से पहले जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि उनकी रिहाई को लेकर आज बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं. जो पटना के कोतवाली थाना में गिरफ्तारी देंगे. साथ ही सारे कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलनरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पप्पू यादव ने लोगों की बढ़-चढ़कर सेवा की. आज पटना की सड़कें बारिश की पानी में डूबी हुई है. कोई देखने वाला नहीं है. पप्पू यादव ने सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने का कार्य किया.
'डबन इंजन की सरकार को पप्पू यादव का काम बर्दाश्त नहीं हुआ. पप्पू यादव को गिरफ्तार कराकर जेल भेज दिया. कोरोना जैसी महामारी में हमलोग कोई आंदोलन नहीं करना चाहते थे. लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार पप्पू यादव की रिहाई नहीं करवा रही है. इसे लेकर आज हम लोग सड़कों पर हैं. अगर सरकार अविलंब रिहाई नहीं करती है तो आने वाले समय में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.' :- राजीव कुमार कन्हैया, प्रदेश प्रवक्ता
साजिश के तहत भेजा गया जेल
वहीं, जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद मरांडी ने कहा कि पप्पू यादव की रिहाई को लेकर करो-मरो, जेल भरो अभियान के तहत पूरे बिहार के कार्यकर्ता पटना के कोतवाली थाना में गिरफ्तारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह पूछना चाहते हैं कि जो व्यक्ति जनता की सेवा करता है, जो समस्याओं को उठाता है, उसे गिरफ्तार कर आखिर क्यों जेल भेज दिया गया?
ये भी पढ़ें : सरकार गिरनेवाली बयान पर बोले डिप्टी सीएम, लंबे अंतराल के बाद धमाल करने का इरादा था
'हम सभी कार्यकर्ता जन समस्याओं को उठाने का कार्य कर रहे हैं, तो क्या हमें भी जेल भेज दिया जाएगा? आखिर ये सरकार की कैसी नीति है? अगर सरकार पप्पू यादव की अविलंब रिहाई नहीं करती है तो आने वाले समय में बहुत मुश्किलें होंगी और इसकी जवाबदेही बिहार सरकार की होगी.' :- सुधीर कुमार वर्मा उर्फ विनोद विनोद मरांडी, जिलाध्यक्ष गया