गया: मगध विश्व विद्यालय बोधगया के छात्रों ने शनिवार को कुलपति के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने बीएड सत्र 2017-2019 का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से नाराज होकर विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया.
परिणाम घोषित नहीं होने पर आमरण अनशन
छात्र प्रणय झा ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया तो वो लोग आमरण अनशन पर बैठने के लिये तैयार हैं. इस वजह से हजारों छात्रों का भविष्य अंधकार मे चला जाएगा. छात्र ने आरोप लगाया कि उन्हें परीक्षा परिणाम की घोषणा को लेकर सिर्फ झूठा आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन यह कब घोषित होगा उन्हें अब तक पता नहीं है.
एसटीईटी के आवेदन की अंतिम तिथी 18 सितंबर
बीएड सत्र 2019 की परीक्षा का परिणाम सही समय पर घोषित नहीं होने से छात्र एसटीईटी का आवेदन नहीं कर पाएंगे. इसके आवेदन की अंतिम तिथी 18 सितंबर तक ही है. जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है.